नवीन गुप्ता
फरीदाबाद, 25 मार्च: जिले के नए पुलिस कमिश्रर डा० हनीफ कुरैशी जैसे ही पुलिस लाईन में अपनी धर्मपत्नी के साथ पहुंचे वहां मौजूद पुलिसवालों की खुशी का ठिकाना ना रहा। मौका था होली के पावन पर्व का जहां जिले के पुलिस अधिकारी तथा कर्मचारी अपने परिवार के साथ होली का त्यौहार मना रहे थे। होली के इस त्यौहार पर खुशियों से वंचित पुलिसकर्मियों के संग होली खेलने पहुंचे पुलिस कमिश्रर ने डा० कुरैशी ने फरीदाबाद पुलिस के अधिकारियों-कर्मचारियों को आपसी भाईचारा, सौहार्द और रंगों के प्रतीक होली के इस त्यौहार पर शुभकामनाएं दी। इस मौके पर संयुक्त पुलिस आयुक्त जगदीश नागर, डी.सी.पी. मुख्यालय व सैन्ट्रल जोन बिरेन्द्र विज, डी.सी.पी. एन.आई.टी. जोन पूर्णचन्द पंवार, डी.सी.पी. बल्लबगढ़ जोन भूपेन्द्र सिंह, डी.सी.पी. क्राईम सुखबीर सिंह, सभी ए.सी.पी. और एस.एच.ओ. व चौकी प्रभारी के अलावा रोड़ सेफ्टी आर्गनाइजेशन के एस.के. शर्मा, पंकज लाम्बा आदि पदाधिकारी विशेष तौर पर मौजूद थे।
पुलिस कमिश्रर डा० हनीफ कुरैशी ने इस होली मिलन समारोह में पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों व उनके परिवार को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पुलिसकर्मी त्यौहार के मौके पर कानून व्यवस्था डयूटी होने के कारण अपने घर पर नही जा पाते है इस वजह से वो त्यौहार की खुशियों से वंचित रह जाते है। इसलिए मैं अपने इस पुलिस परिवार के साथ होली मनाने आया हूं। इस दौरान पुलिस आयुक्त ने सभी मौजूद कर्मचारियों व अधिकारियों को मिठाई खिलाते हुए और रंग-गुलाल लगाकर सभी के साथ होली खेली। इस दौरान पुलिस कर्मचारी अपने बीच पुलिस आयुक्त को पाकर काफी उत्साहित नजर आये और सभी ने खुशी के साथ होली मनाई।