विनोद मामा के फर्जी निवेशक बनकर प्रतिनिधिमंडल में शामिल हुए मुकेश गुप्ता सहित कई लोग
फाईनेंसर बनाम इंवेस्टर मामले में मैट्रो प्लस का खुलासा, पार्ट-2
नवीन गुप्ता
फरीदाबाद, 28 मार्च: शहर में बहुचर्चित फाईनेंसर बनाम इंवेस्टर मामले में आज एसआरएस ग्रुप के चेयरमैन डा० अनिल जिंदल, फाईनेंसर विनोद गर्ग मामा तथा निवेशकों के प्रतिनिधिमंडल के बीच सैक्टर-9 में हुई समन्वय बैठक के सकारात्मक परिणाम आने के आसार नजर आ रहे हैं। हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हुआ कि निवेशकों की रकम उन्हें कैसे वापिस मिलेगी। लेकिन चार अप्रैल को निर्धारित हुई अगली बैठक में इस मामले में काफी कुछ स्पष्ट हो जाएगा, इसके आसार नजर आ रहे हैं।
बैठक में डा० अनिल जिंदल ने निवेशकों के प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया है कि उन्हें उनकी रकम तो दी जाएगी, लेकिन फाईनेंस की पोजिशन ठीक होने तक वे उनका सहयोग करें। उनका कहना था कि हाल-फिलहाल रियल इस्टेट, सर्राफा बाजार, माईनिंग आदि की प्रोब्लम के कारण एसआरएस ग्रुप के सामने कई समस्याएं आ रही है। इसलिए उन्होंने एसआरएस से प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से पिछले करीब 25 वर्षों से जुड़े हुए निवेशकों का पहले की तरह ही सहयोग भी मांगा। इस पर निवेशकों के प्रतिनिधिमंडल ने भी उन्हें आश्वस्त किया कि वे उनके साथ पहले भी जुड़े हुए थे, अब भी साथ है और आगे भी उनके साथ जुड़े रहेंगे। साथ ही उनका यह भी कहना था कि जिन गरीब निवेशकों को एडमिशन, इलाज तथा मकान आदि बनाने के लिए फिलहाल पैसों की जरूरत है, उनकी तरफ तो कम से कम एसआरएस ग्रुप और फाईनेंसर विनोद गर्ग मामा को ध्यान देना चाहिए। इस पर विनोद मामा ने उन्हें आश्वासन दिया कि वे जल्द से जल्द ऐसे लोगों की समस्याओं को दूर करने का प्रयास करेंगे जिनको पैसों की फिलहाल ज्यादा जरूरत है। बैठक से पहले सारे निवेशक सैक्टर-9 के पार्क में एकत्रित हुए।
इस बैठक में एसआरएस ग्रुप के चेयरमैन डा० अनिल जिंदल, एसआरएस ग्रुप के लगभग सभी डॉयरेक्टर, फाईनेंसर विनोद गर्ग मामा, उनके समधी एवं कांग्रेस नेता लखन सिंगला तथा निवेशकों की तरफ से जे.डी. अग्रवाल, डी.के. त्यागी, प्रमोद गुप्ता, एस.के. शर्मा, सुरेन्द्र गोयल, संजय मेंदीरता, जोगेन्द्र गर्ग, प्रवीण गुप्ता, प्रवीण कुमार, मुकेश गुप्ता, एस.पी. गुप्ता, यशपाल तथा चार महिलाएं इस प्रतिनिधिमंडल में शामिल थे जिन्होंने कि बैठक में हिस्सा लिया।
बेगानी शादी में अब्दुल्ला दिवाना:-
बेगानी शादी में अब्दुल्ला दिवाना। यह कहावत निवेशकों के प्रतिनिधिमंडल में आज नेतागिरी करने के लिए विनोद गर्ग मामा का निवेशक बन कर बैठक में शामिल हुए मुकेश गुप्ता तथा प्रवीण कुमार सहित उन तीन-चार लोगों पर एकदम सटीक बैठती है जोकि रविवार को फाईनेंसर बनाम इंवेस्टर मामले में सैक्टर-9 में विनोद गर्ग मामा के घर पर गैर-कानूनी रूप से प्रदर्शन करवाकर अपनी अह्म भूमिका निभा रहे थे। जानकारी के मुताबिक मुकेश गुप्ता, प्रवीण कुमार सहित इन तीन-चार लोगों की विनोद गर्ग के पास एक फूटी कौड़ी भी जमा नहीं है। इस बात का खुलासा आज उस समय हुआ जब शहर के निवेशकों के एक प्रतिनिधिमंडल ने सैक्टर-9 में विनोद गर्ग मामा से मुलाकात की। बैठक में जब विनोद गर्ग तथा उनके साथियों की निवेशकों के प्रतिनिधिमंडल से बातचीत चल रही थी तो वहां मुकेश गुप्ता ने जब विनोद गर्ग से गर्मागर्मी में बातचीत की तो विनोद मामा ने वहां एकाएक खुलासा किया कि मुकेश गुप्ता का तो उनके पास ना तो कोई एकाऊंट है और ना ही कोई फूटी कोड़ी मुकेश गुप्ता की उनके पास एक फूटी कौड़ी भी नहीं है। विनोद मामा की यह बात सुनते ही जहां मुकेश गुप्ता की आवाज बंद हो गई वहीं बैठक में मौजूद सभी लोग हैरान रह गए और अपने को ठगा सा महसूस करने लगे। बैठक में यह बात भी सामने आई की मुकेश गुप्ता ने रविवार को प्रदर्शन वाले दिन विनोद मामा के पास अपना डेढ़ करोड़ रूपया बताया जबकि उसका मामा पर एक पैसा भी नहीं था।
यहां यह बात भी ध्यान रहे कि विनोद गर्ग मामा के निवेशकों के प्रतिनिधिमंडल में निवेशकों ने उन्हीं लोगों को गंगा मैया की कसम खिलाकर धर्म-ईमान के साथ इस शर्त के साथ बैठक में भेजने के लिए कहा था कि वो विनोद गर्ग मामा का ही निवेशक हो और वो उनके साथ कोई छल नहीं करेंगे। मजेदार बात तो यह रही कि जिस मुकेश गुप्ता ने निवेशकों के प्रतिनिधिमंडल के नाम स्वयं तैयार किए वह मुकेश गुप्ता खुद ही विनोद गर्ग मामा का निवेशक नहीं निकला। इस मामले से मुकेश गुप्ता पर तरह-तरह की अंगुलियां उठने लगी है।
फाईनेंसर बनाम इंवेस्टर मामले में जल्द ही फिर से देखिए पत्रकार नवीन गुप्ता की खास रिपोर्ट। पार्ट-3 में। -क्रमश: