Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

हरियाणा के सरकारी स्कूलों में पहली कक्षा से पढ़ाई जाएगी अंग्रेजी

नवीन गुप्ता
चण्डीगढ़, 31 मार्च: हरियाणा के शिक्षा मंत्री श्री राम बिलास शर्मा ने कहा कि सरकारी स्कूलों में शिक्षा में गुणवत्ता सुधार के लिये सरकार पहली कक्षा से ही अंग्रेजी विषय पढ़ाने पर गम्भीरता से विचार कर रही है। हालांकि यह एक नीतिगत निर्णय होगा।
शिक्षा मंत्री ने यह जानकारी हरियाणा विधानसभा के चल रहे बजट सत्र के दौरान इनेलो के विधायक श्री केहर सिंह रावत द्वारा पूछे गए प्रश्न के दौरान सरकारी स्कूलों में वर्ष 2003 के दौरान तत्कालीन सरकार द्वारा पहली कक्षा से अंग्रेजी विषय पढ़ाने के लिये गए निर्णय को पुन: लागू करने के लिये दिये गए सुझाव पर शिक्षा मंत्री ने सदन को दी।
उन्होंने इस बात से भी अवगत करवाया कि स्कूलों के अपग्रेड के लिये निर्धारित मानदण्ड तैयार किये गए हैं और जो-जो सदस्य अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र में स्कूलों के अपग्रेड का मुद्दा उनके ध्यान में लाता है, तो निर्धारित मानदण्ड पूरा करने के अनुरूप स्कूलों को अपग्रेड किया जाता है। सरकार की प्राथमिकता शिक्षा में गुणवत्ता सुधार की है।


Related posts

राहुल गांधी ने रेणु चौहान को ओ.बी.सी. सैल का नेशनल कार्डिनेटर तथा हिमाचल प्रदेश का प्रभारी बनाया

Metro Plus

धान की पराली जलाने पर 2500 रूपये प्रति एकड़ व प्रति किसान जुर्माना किया जाएगा: उपायुक्त

Metro Plus

भारत निर्वाचन आयोग की हिदायतों अनुसार मतदाता सूची को आधार कार्ड से लिंक करना जरूरी: एसडीएम परमजीत चहल

Metro Plus