Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

संता बंता प्रा० लिमिटेड फिल्म का म्यूजिक हुआ सुपरहिट: लाखों लोगों ने किया गानों को पसंद

22 अप्रैल को होगी संता बंता प्रा० लिमिटेड रिलीज
नवीन गुप्ता
फरीदाबाद, 01 अप्रैल: ये तो ट्रेलर है, फिल्म तो अभी बाकी है। यह कहना है संता बंता प्रा० लिमिटेड फिल्म के डायरेक्टर आकाशदीप का। उनका कहना है कि जब फिल्म के ट्रेलर और उसके गानों ने ही देशभर में इतनी धूम मचा रखी है तो फिल्म कैसी होगी, इसका अंदाजा आप आसानी से लगा सकते हैं।
जी हां, हम बात कर रहे है हास्य फिल्म संता बंता प्रा० लिमिटेड की जिसके डिजिटल पोस्टर, ट्रेलर तथा गानों ने कुछ ही दिनों में देशभर के लाखों लोगों को अपना दिवाना बना दिया है। पहले तो इस फिल्म के डिजिटल पोस्टर ने लोगों की जमकर वाह-वाही लूटी। और फिर फिल्म के ट्रेलर को ही फेशबुक पर मात्र दो दिनों में ही करीब एक मिलियन से ज्यादा लोगों ने देखकर कीर्तिमान बनाया। मार्किट में फिर आया इस फिल्म का पहला गाना मछली जल की रानी है जिसको कि सोनू निगम, विक्का भल्ला तथा सोनू निगम के बेटे नवीन निगम ने भी गाया है। चार दिनों में ही इस गाने ने लोगों के दो मिलियन से ज्यादा व्यूज लेकर फिल्म इंडस्टी में हंगामा सा कर दिया है। इसके बाद इनका अगला गाना आया तूती बोलती जिसको भी चार दिनों में ही लाखों लोगों ने देखा। यह खुलासा करते हुए फिल्म के डायरेक्टर आकाशदीप ने बताया कि उनकी यह फिल्म आगामी 22 अप्रैल को पूरे भारतवर्ष में जोर-शोर से रिलीज होने जा रही है।
फिल्म को लेकर उठे विवाद को लेकर डायरेक्टर आकाशदीप का कहना था कि फिल्म में कहीं भी ऐसा कुछ नहीं है जिसे देखकर लगे कि इससे किसी समुदाय के लोगों को ठेस पहुंच रही हो। कुछ लोग सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए फिल्म के खिलाफ दुष्प्रचार कर रहे हैं। उनका कहना था कि फिल्म के प्रसारण को लेकर जो विवाद बनाया जा रहा था, अब ऐसा कुछ नहीं हैं।  यह फिल्म आगामी 22 अप्रैल को पूरे भारतवर्ष में जोर-शोर से रिलीज होने जा रही है। इसके लिए लगभग पूरी तैयारियां हो चुकी हैं।

d2093ed0-ab13-4438-8167-2d4687b1f998 6769c75c-20f5-4b73-95c0-de9c6aa6921f 9655369a-82fd-4c7e-9477-96ac768984c5


Related posts

DC जितेंद्र यादव की अपील का असर, कार फ्री-डे पर सभी अधिकारी आ रहे हैं साईकिल से कार्यालय।

Metro Plus

फोर्टिस हॉस्पिटल ने लिया नदी अभियान में सहयोग का संकल्प

Metro Plus

Hon’ble Mr. Justice S.J. Vazifdar, Acting Chief Justice of Punjab and Haryana High Court administering the oath to 14 permanent Judges of Punjab and Haryana High Court at Chandigarh

Metro Plus