Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

रिक्शा चला स्वर्णकारों ने दी सरकार को चेतावनी

नवीन गुप्ता
फरीदाबाद, 4 अप्रैल: सरकार द्वारा एक्साईज डयूटी के विरोध में आज स्वर्णकार संघ (रजि) के पदाधिकारियों, दुकानदारों, कारीगरों व व्यापारियों ने एकजुट होकर बी.के.चौक से रिक्शा चलाकर प्रदर्शन किया इस मौके पर स्वर्णकार संघ के अध्यक्ष राज लूकड़ा ने कहा कि सरकार को अपनी हठधर्मिता का फल जल्द ही भुगतना पडेगा क्योकि अब देश व प्रदेश के सभी सर्राफा व्यापारी एकजुट हो गये है और अब सरकार के खिलाफ बिगुल बजा कर सरकार को चेतावनी देते है कि अगर जल्द ही हमारी मांगे नहीं मानी गयी तो हम ऐसा कदम उठायेंगे जिससे सरकार को काफी परेशानी का सामना करना पडेगा।
राज लूकडा ने कहा कि सरकार की इस हठधर्मिता ने उन हजारों कारीगरों को पूरी तरह से भूखमरी के कगार पर ला खड़ा कर दिया है जो बड़ी मुश्किल से अपना गुजारा कर रहे थे और सरकार है कि अपनी मनमानी पर उतर आयी है। उन्होंने कहा कि अच्छे दिन का झांसा देकर यह सरकार हर वर्ग के बुरे दिन लाने का काम कर रही है। अगर सरकार अपने वायदों पर कायम है तो वह जनता के बुरे दिनों केा समाप्त करे और जनता के हित की योजनाएं एवं नीतियां बनाये ताकि जनता को इस बात का विश्वास हो जाये कि सरकार ने जो वायदे उनसे किये थे उन पर सरकार वाकई में सही उतर रही है।
लूकडा ने कहाकि सरकार का रवैये ने जहां सर्राफा व्यापारियों को परेशान कर रखा है वही आम जन भी सरकार के इस रवैये से परेशान है और वह यह सोच रहे है कि आज जो समस्या सर्राफा व्यापारियों पर है कल वो हमारे साथ भी हो सकती है इसीलिए जल्द ही अन्य एसोसिएशनों, दुकानदार, व्यापारी हमारे साथ मिलकर इस आंदोलन में हमारा साथ देने के लिए तैयार हो चुकी है और जल्द ही एक बड़ा आंदोलन सरकार के खिलाफ किया जायेगा।
इस मौके पर बोधराज कपूर, कपिल कपूर, नरेश कपूर, विशाल नौनिहाल, बलदेव राज वर्मा ओल्ड फरीदाबाद, हेमन्त प्रधान, अशोक सोनी, कैलाश सोनी, रवि सोनी, निशांत, हरीश कपूर, नरेन्द्र कपूर, लखपत वर्मा, हरबंस वर्मा, गौरव कपूर, राजेन्द्र वर्मा, हरिकिशन वर्मा, राज कुमार कपूर, प्रवीण सोनी, ओ पी वर्मा, अमित खन्ना, महेश कपूर, गौरव मल्होत्रा, भारत भूषण कपूर, महेश वर्मा, दीपक वर्मा, पवन खत्री, उमेश खत्री, दीनानाथ, देवेन्द्र, पकंज खत्री, मोहन, तरूण भारती आदि कई ज्वैलर्स, कारीगर व दुकानदार मौजूद थे।


Related posts

Online शिकायतों का जल्द निवारण करें अधिकारी: SDM अपराजिता

Metro Plus

DLF Industries Association started a special Swacch Bharat Abhiyan

Metro Plus

बिजली-पानी देने में फेल सरकार के खिलाफ कांग्रेसियों ने मुख्यालय पर फोड़े मटके और ट्यूबलाइटें

Metro Plus