सोनिया शर्मा
फरीदाबाद, 16 नवम्बर: योगी समाज को एसटी में शामिल करने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है जिसके तहत अखिल भारतीय योगी समाज द्वारा सेक्टर-28 स्थित रधुनाथ मन्दिर में एक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अखिल भारतीय योगी समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्मपाल क्रांतिकारी व पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष रामकुमार निरंजन ने बैठक में केन्द्र सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि योगी समाज को तीन माह तक एसटी कोटे में शामिल नहीं किया गया तो उनका समाज सड़कों पर उतर जाएगा। उन्होंने कहा कि योगी समाज आर्थिक रूप से कमजोर हैं इस लिए उनको एसटी आरक्षण वर्ग में शामिल किया जाना चाहिए ताकि उन्हें सरकार से मदद मिल सके।
इस मौके पर मास्टर देवेन्द्र द्वारा लिखी गई पुस्तक बेटी और समाज का विमोचन भी योगी समाज द्वारा किया गया। बैठक में कई प्रदेशो से अखिल भारतीय योगी समाज के सैकड़ों मुख्य पदाधिकारियों ने भाग लिया। समाज ने चेतावनी दी की यदि जल्द ही उनको एसटी कोटे में शामिल नहीं किया गया तो वे पूरे देश वे प्रदेश में हर जिले में तीन माह बाद सड़कों पर उतर कर अपना प्रदर्शन कर ज्ञापन भी देगें। योगी समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्मपाल क्रांतिकारी ने कहा कि योगी समाज हमेशा से भारत वर्ष में उपेक्षित रहा है। आज समाज की स्थिति शासन, प्रशासन, राजनीति में ना के बराबर है। समाज में शिक्षा व जागरूकता का अभाव है समाज को मुख्यधारा से जोडऩे के लिए इसे एसटी आरक्षण वर्ग में जल्द से जल्द शामिल किया जाए ताकि समाज का उत्थान हो सके। उन्होंने चेतावनी दी कि वे पहले भी जंतर मंतर पर हजारों की संख्या में पहुंच कर अपनी मांग रख चुके हैं अगर उनकी मांग पर गौर नहीं किया गया तो वे जल्द ही सडकों पर उतरकर अपना विरोध दर्ज कराऐगें। राष्ट्रीय महासचिव रामनिवासी राठी ने कहा कि एसटी आरक्षण वर्ग में शामिल करने की मांग काफी पुरानी है लेकिन किसी सरकार ने इस ओर ध्यान नहीं दिया। उन्होंने कहा कि समाज को मुख्यधारा से जोडऩे के लिए उन्हें एसटी आरक्षण वर्ग में जोड़ा जाना चाहिए।
इस अवसर पर पंजाब पटियाला से आए गुरूनेक भट्टी, वीरसैन बुराडी दिल्ली, ओमपाल गौड़ दिल्ली, विजयपाल सरपंच टहरकी, योगेश शास्त्री व गोस्वामी दिल्ली, रामनिवास राठी, राजकुमार पलवली, मास्टर देवेन्द्र कुमार, प्रहलाद गौछीं, तेजपाल सिंह सेक्टर 28, स्वराज सिंह पूर्व दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष, जिला अध्यक्ष रामेश्वर योगी, नत्थी राम कराहना तिगांव, दिल्ली महिला प्रदेश अध्यक्ष सिमरन योगी सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।