Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

एक नंबर की मार्किट में होगी अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्यवाही

पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों ने व्यापार मंडल के साथ किया एक नंबर बाजार का दौरा
नवीन गुप्ता
फरीदाबाद, 5 अप्रैल: पुलिस कमिश्नर से मुलाकात के बाद व्यापार मंडल फरीदाबाद के कार्यालय में पुलिस व प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी पहुंच गए। सभी अधिकारियों ने व्यापारियों के साथ बैठक की। बैठक की अध्यक्षता व्यापार मंडल के प्रधान जगदीश भाटिया ने की। इस मौके पर एसडीएम महावीर प्रसाद, नगर-निगम फरीदाबाद की ज्वाइंट कमिश्नर श्रीमति आशिमा सांगवान, एसीपी रामेश्वर लांबा, एसीपी ट्रैफिक विनोद कुमार, थाना कोतवाली प्रभारी सुमन कुमार एवं ट्रैफिक थाना प्रभारी प्रमुख रूप से उपस्थित हुए। जबकि व्यापार मंडल की ओर से प्रधान जगदीश भाटिया सहित वरिष्ठ उप-प्रधान जगनशाह, महामंत्री वेदप्रकाश कुकरेजा, प्रताप भाटिया, डॉ० पी.सी. सेठ, महेंद्र नागपाल, लोहामंडी प्रधान सी.एस. कालड़ा, प्रधान अजय भाटिया, ए.पी. आहूजा, बंसी कुकरेजा, अनिल भाटिया, राममेहर, हरीश सेठी, हरीश भाटिया, होशियार सिंह एवं सतनाम सिंह मंगल आदि उपस्थित थे। इस मौके पर दोनों पक्षों के बीच शहर की ट्रेफिक व्यवस्था एवं बाजारों में पार्किंग को लेकर सौहार्दपूर्ण बातचीत हुई। पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों ने व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के साथ एक नंबर मार्केट का दौरा किया। इस दौरान तय हुआ कि मार्केट के दुकानदार अपनी दुकानों के सामने चार फुट तक सामान रख सकेंगे। चार फुट पर प्रशासन की ओर से एक पीली लाईन लगाई जाएगी। पीली लाईन के बाद जिस भी दुकानदार का सामान रखा होगा, नगर निगम उसे जब्त करेगा। प्रधान जगदीश भाटिया ने कहा कि बाजारों में पटरी व रेहड़ी लगाकर बैठे दुकानदारों के लिए अलग से जगह निर्धारित की जाए। जिससे उनका रोजगार भी चलता रहे और बाजारों में यातायात व्यवस्था सुचारू रहे। इसी प्रकार से उन्होंने ऑटो चालकों के लिए अलग से सर्विस लाईन की व्यवस्था करने की बात कही। श्री भाटिया ने कहा कि एक व दो नंबर के चौक को खोलकर उसके स्थान पर ट्रेफिक लाईट को व्यवस्थित किया जाए, ताकि लोगों को आने जाने में दिक्कत का सामना ना करना पड़े। इसी प्रकार एक व पांच नंबर के बाजारों में पार्किंग की जगह भी बनाने की मांग रखी गई। उन्होंने तिकोना पार्क में पेटी वाले मैकेनिकों को हटाकर वहां की यातायात व्यवस्था को भी सुचारू बनाने की अपील की। पेटी मैकेनिकों को पहले ही जगह दी जा चुकी है, इसके बावजूद वह तिकोना पार्क में अपना कब्जा जमाकर बैठे हुए हैं। सभी बातों पर दोनों पक्षों में आम राय बन गई। जल्द ही नगर-निगम द्वारा बाजारों में दुकानों के सामने चार फुट पर पीली लाईन खींच दी जाएगी। व्यापार मंडल के प्रधान जगदीश भाटिया व सभी पदाधिकारियों ने पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों का आभार जताते हुए दुकानदारों से अपील की कि वह पीली लाईन के बाहर अपना सामान ना रखें। इससे जहां उन्हें नुक्सान नहीं सहना पड़ेगा, वहीं बाजारों में यातायात व्यवस्था सुचारू रहेगी और ग्राहकों का आवागमन भी बना रहेगा। श्री भाटिया ने पुलिस कमिश्नर हनीफ कुरैशी का भी आभार जताया।



Related posts

Union Minister for Steel Birender Singh visited residence of Mr. J P Malhotra President DLF Industries Association

Metro Plus

एथलीट प्रियांशु का मर्डर किस रंजिश के चलते किया गया? देखें!

Metro Plus

पर्यावरण मुद्दों पर जागरूकता के लिए आगे आए विद्यार्थी: कुलपति दिनेश कुमार

Metro Plus