लायंय क्लब फरीदाबाद ओल्ड को रिजन बेस्ट क्लब के अवार्ड से नवाजा गया
नवीन गुप्ता/प्रियंका मलिक
फरीदाबाद, 5 अप्रैल: लायंस क्लब 321ए-वन की रीजनल कांफ्रेस का आयोजन होटल गोल्डन ग्लैक्सी में धूमधाम से किया गया। इस मौके पर रिजन चेयरपर्सन की उपाधि से लायन राजेन्द्र कालरा व उनकी पत्नि वंदना कालरा को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में लायन आर.के. चिलाना एवं बंशीधर मखीजा ने बखूबी मंच संचालन किया। डा. एम.एल. मनचंदा काफ्रेंस चेयरमैन ने सभी आये हुए अतिथियों का स्वागत किया। इस कार्यक्रम में लायंस क्लब 321ए-वन से जुड़ी लगभग 10 शाखाओं ने भाग लिया। कार्यक्रम की शुरूआत राष्ट्रीय गान के साथ हुई तथा दीप प्रज्जवलित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जनपद गर्वनर जे.सी. वर्मा ने शिरकत की। कार्यक्रम की शुरूआत लायन वी.एस. कुकरेजा द्वारा की गयी। इस मौके पर टीपीएस खिल्लन ने रिजनल कांफ्रेस के बारे में अपने सम्बोधन में कहा कि रिजन चेयरपर्सन लायन राजेन्द्र कालरा व उनकी धर्मपतनी श्रीमती वंदना कालडा को वह मुबारकबाद देते है एवं लायन क्लब को आगे बढ़ाने में वह अपना महत्वपूर्ण योगदान देते है, इसकी कामना करता हूं। इस अवसर पर विजय बुद्वीराजा और बीएम शर्मा ने गेस्ट आफ आर्नर किया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि जनपद गर्वनर लायन जे.सी. वर्मा ने कहा कि लायंस क्लब का मुख्य उद्वेश्य संसार में नेत्रहीनों के लिए सहायता करना और संसार में कोई भी नेत्रहीन न रहे इसके लिए प्रयास व सकारात्मक कार्य करना है। उन्होंने बताया कि लायंस क्लब का दूसरा नाम समाजसेवा है और हम निरंतर इस पथ पर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि आगामी 17 अप्रैल को जनपद की कांफ्रेस रखी गई है जिसमें नए चुनाव भी कराए जाएंगे।
रिजन चेयरमैन राजेन्द्र कालडा ने अपने संबोधन में जनपद से जुडे 10 क्लबों के कार्य को सभी के समक्ष रखा जिसमें लांयस क्लब फरीदाबाद ओल्ड के बेहतरीन समाजसेवी कार्यक्रमों की विशेष रूप से सराहना की गई। कार्यक्रम में लायंय क्लब फरीदाबाद ओल्ड को रिजन बेस्ट क्लब के अवार्ड से नवाजा गया और लायंस क्लब पलवल को बेहतरीन कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में क्राऊन ग्रुप के चेयरमैन आर.एस. गांधी ने आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित किया और लायंस क्लब द्वारा किये जा रहे सामाजिक कार्यो की भूरि-भूरि प्रशंसा की।
इस मौके पर जे.पी.गुप्ता, सतीश परनामी, हरीश चेतल एडवोकेट, डा. सतीश आहूजा, आर.पी. हंस, सचिन भारद्वाज, राजन भाटिया, समाजसेवी संगीता चिलाना, विद्युत विभाग के पूर्व निदेशक एस.के. सचदेवा, एसडी कालेज प्रबन्धक कमेटी के चेयरमैन महेन्द्र कालड़ा व प्राचार्य डा. एम.के. अरोड़ा, डीएवी स्कूल की प्रधानाचार्य अलका गुप्ता सहित लायंस क्लब शारदा से राजीव जिंदल, फरीदाबाद ओल्ड से मुकेश अरोड़ा, फरीदाबाद लेक सिटी से रमन ग्रोवर, ऐवरशाइन से अनिल मेहता, हमदर्द से गुरविन्द्र कौर, बल्लभगढ यूनिक से भरत वशिष्ठ, लायंस क्लब पलवल से ब्रिज मोहन तायल, पलवल रायल से अनिल गोयल, पलवल डायमंड से महेन्द्र सिंह रावत, पलवल सिटी हर्ट से सुरेन्द्र मंगला आदि प्रधानों को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में वाइस रिजन चेयरमैन कुलभूषण शर्मा, जोन चेयरमैन प्रथम आई.एस. कटारिया, द्वितीय अमरनाथ औझा, तृतीय सतीश कुमार गुप्ता को कार्यक्रम को सफल बनाने पर सम्मानित किया गया।
भूतपूर्व जनपथ अध्यक्ष लायन कुसुम गुप्ता, लायन राजीव मित्तल, लायन टी.एस.अरोड़ा ने भी अपनी शुभकामनाएं दी। इस कार्यक्रम में लायनेस महिलाओं की भी विशेष भूमिका रही।
previous post