Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

ग्रीवेंस कमेटी की बैठक में किया गया समस्याओं का निपटारा

महेश गुप्ता
फरीदाबाद, 8 अप्रैल:
हरियाणा सरकार के परिवहन एवं आवासीय मंत्री कृष्णलाल पंवार की अध्यक्षता में जिला लोक संपर्क एवं परिवाद समिति की बैठक स्थानीय सैक्टर-12 स्थित हुड्डा कन्वेंशन सेंटर में आयोजित की गई। श्री पंवार ने बैठक में निर्धारित कुल 14 परिवादो की सुनवाई की। इनमें से अधिकांश का निपटारा कर दिया गया जबकि शेष के निवारण हेतु आवश्यक जांच प्रक्रिया किए जाने वाले अलग-अलग कमेटी गठित करने का निर्णय लिया गया। इसके अलावा मूल भूत सुविधाओं से जुड़ी समस्याएं भी सुनी गई।
श्री पंवार ने जिले के संबंधित अधिकारियों से कहा कि वे उनके समक्ष नियमित रूप से आने वाले शिकायतों का समाधान अपने स्तर पर ही तत्परता से करने का प्रयास करें ताकि लोगों को पूरा सुकून व राहत प्रदान की जा सके। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन के सभी अधिकारी सरकार व जनता के बीच की कड़ी के समान होते हैं अत: वे पूरी ईमानदारी के साथ कार्य करके सरकार की स्वच्छ छवि को कायम रखें। परिवहन मंत्री द्वारा सुने गए परिवाद पुलिस विभाग, बिजली वितरण निगम, उपमंडल अधिकारी नागरिक फरीदाबाद व बल्लबगढ़, जिला योजनाकार, नगर निगम, खाद्य एवं पूर्ति विभाग, तथा समाज कल्याण विभाग से संबंधित थे। इनके अलावा श्री पंवार ने जिला के कई लोगों द्वारा अवैध निर्माण अवैध कब्जे, बिजली, पानी दूषित जल निकासी, सफाई, शिक्षा, व पार्क सौंदर्यकरण आदि के संबंध में रखी गई अन्य शिकायतों को सुनकर इनका शीघ्र समाधान करने के लिए संबंधित अधिकारियों को आदेश दिए।
बैठक में विधायक मूलचंद शर्मा, टेकचंद शर्मा, नगेंद्र भड़ाना, भाजपा जिला अध्यक्ष एडवोकेट गोपाल शर्मा व पूर्व जिलाध्यक्ष अजय गौड़, भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री संदीप जोशी, वरिष्ठ युवा भाजपा नेता देवेंद्र चौधरी, उपायुक्त चंद्रशेखर, पुलिस आयुक्त हनीफ कुरेशी, हुडा प्रशासक गरिमा मित्तल तथा अतिरिक्त उपायुक्त एवं नगर-निगम आयुक्त डॉ० आदित्य दहिया सहित जिला प्रशासन के सभी संबंधित अधिकारी और समिति के गैरसरकारी सदस्य भी उपस्थित थे।
DSC00045
DSC00069


Related posts

Grand Columbus में वॉलीबाल तथा ताईक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

Metro Plus

Manav Rachna में छात्राओं को वोटिंग के प्रति जागरूकता के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया

Metro Plus

सीमा त्रिखा को कॉलोनी वासियों ने लड्डूओं से तौला

Metro Plus