Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

मां वैष्णों सबकी मनोकामना जरूर पूरी करती है: चौ०महेंद्र प्रताप सिंह

वरिष्ठ कांग्रेसी नेता राकेश कोहली ने करवाई माता की चौकी
मैट्रो प्लस
फरीदाबाद, 9 अप्रैल (नवीन गुप्ता): महाशक्ति के प्रथम स्वरूप शैलपुत्री के पूजन के साथ ही शुक्रवार को आदिशक्ति की आराधना का पर्व शुरू हो गया है जो कि 13 अप्रैल तक चलेगा। इसी क्रम में एन.आई.टी. क्षेत्र के एन.एच.-5 में बांके बिहारी मंदिर के नजदीक वरिष्ठ कांग्रेसी नेता राकेश कोहली उर्फ बॉबी द्वारा भी हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शुक्रवार 8 अप्रैल को एक माता की चौकी का आयोजन करवाया गया। माता के इस दरबार में अपनी हाजिरी लगाने पहुंचे हरियाणा के पूर्व कैबिनेट मंत्री चौ०महेंद्र प्रताप सिंह ने दरबार में बैठे भक्तजनों को संबोधित करते हुए कहा कि विश्वास और अटूट श्रद्वा के साथ भक्तगण जो भी कामना करते है, मां वैष्णों उनकी मनोकामना जरूर पूरी करती है। इस चौकी में कृष्ण-सुदामा तथा शिव पार्वती व काली माता की झांकी ने समां बांध दिया।
इस अवसर पर तिगांव क्षेत्र के विधायक ललित नागर, वरिष्ठ पत्रकार सूरजमल, नवीन गुप्ता, निवर्तमान निगम पार्षद योगेश ढींगरा, पूर्व मेयर अशोक अरोड़ा, कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष गुलशन बग्गा, बांके बिहारी मंदिर के प्रधान ललित गोस्वामी, नरेश गोंसाई, कांग्रेसी नेत्री प्रोमिला कुमार, समाजसेवी श्याम अरोड़ा, संजीव बजाज, गौरव मन्नू, गुलशन तलवार, जगदीश, भारत भूषण तथा श्वेता कोहली आदि विशेष तौर पर मौजूद थे जिन्होंने माता के दरबार में अपनी हाजिरी लगाकर मां वैष्णों का आर्शीवाद लिया। माता के इस दरबार में मां का आर्शीवाद लेने आई महिलाओं ने माता के भजनों पर झुमकर भजनों का आनंद लिया। माता की इस चौकी में पुष्प रंगीला एंड पार्टी ने अपने भजनों से सबको मंत्र-मुग्ध कर दिया और लोग माता के भजनों पर जमकर नाचे।
DSC_0254

DSC_0082

DSC_0101

DSC_0177

DSC_0134

DSC_0140

DSC_0091

DSC_0082

DSC_0254

DSC_0141

DSC_0148

DSC_0152

DSC_0175

DSC_0179

DSC_0188

DSC_0208

DSC_0222

DSC_0079

DSC_0091

DSC_0096

DSC_0107


Related posts

सरकार ने एडवोकेट ओपी शर्मा के साथ किया अन्याय: सुमित गौड़

Metro Plus

भाजपा ने हरियाणा में 75 पार का नारा दिया है: सीमा त्रिखा

Metro Plus

भारत ने फिसू विश्व विश्वविद्यालय चैंपियनशिप शूटिंग 2024 में विजय प्राप्त की, जिसकी मेजबानी मानव रचना और AIU ने की।

Metro Plus