Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

सरकार की जगमग हरियाणा योजना के तहत गांव में मिलेगी 24 घंटे बिजली : उपायुक्त

मैट्रो प्लस
फरीदाबाद, 13 अप्रैल (नवीन गुप्ता): जिला प्रशासन की ओर ग्राम लालपुर में आयोजित किए गए रात्रि प्रवास कार्यक्रम के अंतिम व तीसरे चरण के अंतर्गत उपायुक्त चन्द्रशेखर ने अपने साथ ठहरे हुए समस्त अधिकारियों व प्रशासनिक अमले सहित प्रात: उठते ही गांव के स्कूल में पौधा रोपण किया और पूरे गांव का दौरा किया। इस मौके पर प्रशासन की ओर ग्राम वासियों को छायादार व फलदार पौधों को मिलाकर कुल लगभग 500 पौधे वितरित किए गए। इनमें जामुन, अमरूद, आंवला आदि के पौधे प्रमुख रूप से शामिल थे। उपायुक्त ने गांव के दौरे के अलावा स्कूल में भी एकत्रित ग्राम पंचायत के सदस्यों व सरपंच के अलावा सभी ग्रामवासियों से विस्तारपूर्वक बातचीत करते हुए उनके द्वारा रखी गई समस्याओं का मौके पर ही समाधान करने के लिए संबंधित अधिकारियों को आदेश दिए। गांव की दूषित जल निकासी व सफाई सुनिश्चित करने के लिए गांव के नजदीक ठोस तरल वेस्ट प्लांट के निर्माण में तेजी लाने के आदेश दिए गए। चन्द्रशेखर ने कहा कि यदि लाईन लासिज 25 प्रतिशत तक ही होंगे तो सरकार की जगमग हरियाणा योजना के अनुसार गांव में 24 घंटे बिजली आपूर्ति दी जाएगी। लोगों की मांग पर अगले एक महीने के भीतर ही नया ट्रांसफार्मर लगाने का निर्णय लिया गया। गांव में चौकीदार उपलब्ध करवाने के लिए बीडीपीओ को कहा। नजदीकी ग्राम भसकोला के पशु चिकित्सालय को और अधिक विकसित करके लालपुर गांव को भी इस बारे रखी गई समस्या का समाधान किया गया। गांव की स्ट्रीट लाईटों को सौर ऊर्जा के माध्यम से संचालित करने हेतु सर्वेक्षण करने के आदेश दिए गए। पेयजलापूर्ति की पुरानी सिमेन्टिड लाईन को बदल कर नई जीआईपी पाईप लाईन डालने की मंजूरी दी गई। लोगों की मांग के फलस्वरूप फिरनी के आस-पास भी फलदार पौधे लगवाये गये। उपायुक्त ने गांव के शमशान घाट के रास्ते को भी पक्का करवाने के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को आदेश दिए।  गांव की सरपंच सुदेश ने उपायुक्त द्वारा उनके गांव में यह कार्यक्रम आयोजित करके गांव की अधिकतर समस्याओं का निराकरण करने पर आभार प्रकट किया।

DSC_2484

DSC_2505


Related posts

जानें किन बॉलीवुड सितारों ने कहा, ब्लॉकबस्टर फिल्म है ‘सुल्तान’

Metro Plus

एडवांस्ड इंस्टीट्यूटशन में डिजिटल मार्किटिंग पर किया गया सेमिनार का आयोजन

Metro Plus

पंकज जैन अजरौंदा मंडल युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष नियुक्त हुए

Metro Plus