मैट्रो प्लस
फरीदाबाद, 15 अप्रैल (नवीन गुप्ता): हरियाणा स्टेट प्रोडक्टिविटी काऊंसिल के प्रधान जेपी मल्होत्रा ने केन्द्र सरकार द्वारा अप्रेन्टिक्सशिप प्रोत्साहन योजना को देश की अर्थव्यवस्था एवं विकास के लिए प्रभावी व महत्वपूर्ण करार देते हुए कहा है कि केन्द्र सरकार की यह योजना वास्तव में युवा वर्ग को स्किल्ड बनाने और रोजगार को बढ़ावा देने की दिशा में प्रभावी पग है जिसकी आवश्यकता लंबे समय से महसूस की जा रही थी। यहां हरियाणा स्टेट प्रोडक्टिविटी काऊंसिल और डीएलएफ इंडस्ट्रीज एसोसिएशन द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित अवैयनेस मीट में अपने विचार व्यक्त करते हुए श्री मल्होत्रा ने कहा कि सरकार की इस योजना से जहां युवा वर्ग को तो लाभ मिलेगा ही साथ ही पूरी अर्थव्यवस्था इससे लाभन्वित होगी।
श्री मल्होत्रा ने कहा कि देश के 65 प्रतिशत युवा 27-28 वर्ष की आयु के हैं, ऐसे में केन्द्र सरकार द्वारा आप्रेन्टिक्स प्रोत्साहन योजना एक साकारात्मक कार्ययोजना है जिसका लाभ सभी वर्गों को मिला स्वाभाविक है। उन्होंने कहा कि आप्रेन्टिक्स प्रोत्साहन योजना मेक इन इण्डिया प्रोजैक्ट के लिए भी उपयोगी व महत्वूपर्ण है। श्री मल्होत्रा ने कहा कि आप्रेन्टिक्स प्रोत्साहन योजना वास्तव में उद्योग, युवा वर्ग, ग्रामीण क्षेत्र और सरकारी एजेंसियों के लिए भी काफी उपयोगी है।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि निदेशक प्रशिक्षण भारत सरकार योगेश बांगिया ने आप्रेन्टिक्स प्रोत्साहन योजना व एमईएस पोर्टल की जानकारी दी। उन्होंने उद्योगों के साथ-साथ युवा वर्ग से आहवान् किया कि वे योजना के तहत स्वयं को पंजीकृत करें ताकि इसका लाभ सभी वर्गों को मिल सके। आपने बताया कि उद्यमियों की मांग के अनुरूप सरकार ने आप्रेन्टिक्स एक्ट को उदार बनाया है और यह व्यवस्था की जा रही है कि किसी संस्थान में चपरासी से लेकर प्रेजीडेंन्ट तक कुल संख्या का महज 2.5 प्रतिशत ही उद्योग से लेना आवश्यक निर्धारित किया गया है।
आरडीएटी के संदीप कालिया ने अपनी प्रेजेन्टेशन में बताया कि सरकार का लक्ष्य एक लाख युवाओं को वर्ष 2016-17 में प्रशिक्षण करने का है। उन्होंने कहाकि प्रथम, दूसरे और तीसरे वर्ष में न्यूनतम वेतन का 70, 80 और 90 फीसदी देने की भी योजना क्रियान्वित की गई है जबकि सीधे बैंक से टे्रनी को मनी ट्रांसफर का भी प्रावधान किया गया है।
हरियाणा स्टेट प्रोडक्टिवटी कॉऊंसिल के वरिष्ठ उप-प्रधान एचएल भुटानी ने बताया कि 50 हजार टे्रनीज को फरीदाबाद के उद्योगों में प्रवेश मिलने की संभावना हैं।
कार्यक्रम में उपस्थित आईएमटी चन्दावली, सोतई सहित विभिन्न गांवों के सरपंचों को संबोधित करते हुए श्री मल्होत्रा ने कहा कि वे अपने क्षेत्र के युवाओं को सरकार की योजना का लाभ उठाने हेतु जागरूक करें। इस अवसर पर सर्वश्री गिर्राज यादव, कमलजीत, कंवर पाल, योगेश कुमार व अन्य गांवों के सरपंच व पंचों को आप्रेन्टिक्स प्रोत्साहन योजना के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी भी दी गई। श्री भुटानी ने बताया कि काऊसिंल के मंच से ग्रामसभा व ग्रामीण आंचल के युवाओं को योजना के संबंध में जागरूक करने की योजना तैयार की गई है।
प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम में सर्वश्री संजय बधावन, एएन शर्मा, टीएस रावत, केके नरूला, योगेश बांगिया व उनकी टीम ने योजना से संबंधित जानकारी प्रदान की। आईटीआई के प्रिंसीपल एस के रंधावा, ब्रिजेश मंगला, पुरूषोत्तम लाल प्रबंधक एचएसआईआईडीसी ने भी अपने विचार रखे। धन्यवाद प्रस्ताव श्री केके नांगिया ने प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर सुपरसील, भारत वाल्वस, हाईफिट इंजीनियर्स, कुबेर, सडन विकास, रिचा इंडस्ट्रीज, आईईआई, एन्कोडर्स इडिया, एसजीएस इन्जीनियरिंग, प्रिन्टर्स हाऊस, कार्तिक इलैक्ट्रानिक्स, इम्पीरियल आटो, आईटैक इंजीनियर्स, बोनी पोलीमर्स, सरपंच चन्दावली, सरपंच सोतई, इंटर आटो, नवयुग इंटरप्राईजेज व आईटीआई, आरडीएटी व एचएसआईआईडीसी के प्रतिनिधियों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।