Metro Plus News
उद्योग जगतफरीदाबादहरियाणा

प्रयास संस्था के वार्षिक उत्सव में फिल्म अभिनेता सुरेन्द्रपाल ने समां बांधा

प्रयास संस्था में शिक्षा पा रहे बच्चों को दी गई नि:शुल्क यूनिफार्म व किताबें
मैट्रो प्लस
फरीदाबाद, 24 अप्रैल (नवीन गुप्ता): महाभारत में गुरू द्रोणाचार्य की भूमिका निभाने वाले फिल्म अभिनेता एवं मशहूर टीवी एक्टर सुरेन्द्रपाल ने जैसे ही महाभारत तथा देवों के देव महादेव से संबंधित कुछ डॉयलाग अपने चिर-परिचित फिल्मी अंदाज में सुनाने शुरू किए वैसे ही पूरा माहौल तालियों की गडग़ड़ाहट से गूंज उठा। सुरेन्द्रपाल आज यहां सैक्टर-64 स्थित प्रयास भवन में प्रयास सोशल वेलफेयर सोसायटी (रजि०) द्वारा आयोजित 17वें वार्षिक उत्सव एवं यूनिफार्म व किताब वितरण समारोह में शिरकत करने विशेष रूप से मुंबई से यहां आए हुए थे। प्रयास भवन में बड़ी धूम-धाम से आयोजित हुए इस समारोह में स्कूल के बच्चें, अध्यापिकाएं तथा अतिथिगण गुरू द्रोणाचार्य के साथ फोटो खिंचवाने को आतुर हो रहे थे तो कुछ ओटोग्राफ लेने के लिए। इस अवसर पर विधायक विपुल गोयल, स्थानीय विधायक मूलचंद शर्मा, मानव रचना यूनिवर्सिटी के चांसलर डा० प्रशांत भल्ला तथा डीजी नॉमिनी विनय भाटिया तथा पीडीजी रो०डा० सुशील खुराना विशेष अतिथि के तौर पर मौजूद थे। प्रयास की सीईओ गायत्री चर्तुवेदी ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया।
कार्यक्रम में प्रयास सोशल वेलफेयर सोसायटी के प्रधान जगत मदान ने सर्वप्रथम प्रयास द्वारा किए जा रहे कार्यो की जानकारी देते हुए कहा कि प्रयास के तत्वावधान में चल रहे नि:शुल्क शिक्षा केंद्रों में अब पढऩे वाले बच्चों की संख्या 7500 पार कर गई है। इस वर्ष संस्था का मुख्य लक्ष्य जरूरतमंद लड़कियों को स्वरोजगारोन्मुखी शिक्षा देकर आत्मनिर्भर बनाने का रखा गया है। जगत मदान ने बताया कि संस्था अगले साल में जरूरतमंद लड़कियों व महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए काम करेगी।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिक्षामंत्री प्रो०रामबिलास शर्मा को आना था मगर वे एक जरूरी सरकारी कार्यक्रम के चलते नहीं पहुंचे तो उनकी अनुपस्थिति में विधायक विपुल गोयल और मूलचंद शर्मा ने संस्था को आश्वस्त किया कि राज्य सरकार की तरफ से प्रयास संस्था को पूरा सहयोग किया जाएगा। दोनों विधायकों ने संस्था का मांगपत्र शिक्षामंत्री से पूरा कराने का आश्वासन दिया। विपुल गोयल और मूलचंद ने शिक्षा मंत्री की तरफ से पांच लाख की राशि प्रयास संस्था को देने तथा दोनों विधायकों ने अपना दो-दो माह का सरकारी वेतन भी संस्था को देने का ऐलान किया। वहीं इस अवसर पर उद्योगपति एस.एस. बांगा ने भी संस्था को अपनी तरफ से पांच लाख रूपये देने की घोषणा की।
प्रयास के इस वार्षिकोत्सव में संस्था में नि:शुल्क शिक्षा ग्रहण कर रहे बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस मौके पर अतिथियों ने छात्रों को नि:शुल्क कापी, किताबें, बैग, वर्दी, जूते-मौजे भी वितरित किए। इसके अलावा आर्थिक रूप से पिछड़ी महिलाएं व लड़कियों को नि:शुल्क सिलाई मशीनें भी वितरित की गईं। कार्यक्रम का संचालन कर रहीं श्रीमती रितु मदान ने आए हुए अतिथियों का आभार जताया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से पवन गुप्ता, साईं संत मोतीलाल गुप्ता, उद्योगपति एच.एस. बांगा, एच.के. बतरा, गोपाल कुकरेजा, बी.आर. भाटिया, एचपीएससी के प्रदेश अध्यक्ष एस.एस. गोंसाई, सुरेश चन्द्र, सतीश फौगाट, निकेता फौगाट, संदीप सिंघल, राज अग्रवाल, लाला ईश्वर दयाल, रो०एससी त्यागी, रमेश गुप्ता, राजेश अग्रवाल, एन.डी. नागपाल, नवीन चौधरी, अजय जुनेजा, सहित शहर के गणमान्य लोग तथा उद्योगपति विशेष रूप से मौजूद थे
कार्यक्रम में संघ के विभाग कार्यवाह गंगाशंकर मिश्र और जिला संघ चालक डा अरविंद सूद भी उपस्थित रहे।

13062045_985434981543718_981675060661489107_n DSC_1418 DSC_1437 DSC_1452 DSC_1457 DSC_1458 DSC_1462 DSC_1466 DSC_1467 DSC_1468 DSC_1469 DSC_1470 DSC_1471 DSC_1472 DSC_1481 DSC_1489 DSC_1500 DSC_1506 DSC_1516 DSC_1521 DSC_1538 DSC_1571 DSC_1581

 


Related posts

दीपक यादव बने रोटरी क्लब फरीदाबाद इंडस्ट्रियल टाउन के प्रेजिडेंट

Metro Plus

कुपोषण और महिला सशक्तिकरण की दिशा में डॉ. सुमिता मिश्रा का नया कदम!

Metro Plus

अधिकारी परस्पर बेहतर तालमेल व सामंजस्य रख विकास कार्यों को भली-भांति पूरा करके दिखाएं: कृष्णपाल गुर्जर

Metro Plus