मैट्रो प्लस
फरीदाबाद, 24 अप्रैल (नवीन गुप्ता): इस शहर को अपनी मेहनत से पाकिस्तान से आए लोगों ने बनाया है। पाकिस्तान से उजड़कर आने के बाद सभी ने नई शुरुआत की और अपनी मेहनत के बलबूते इस शहर को विश्व में औद्योगिक नगरी का रुतबा दिलाया। इस शहर की क्षमता को कोई भी नजरअंदाज नहीं कर सकता है। यह कहना था एस्कॉटर्स ग्रुप के चेयरमैन राजन नंदा का। राजन नंदा यहां फरीदबाद चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज एसोसिएशन की वार्षिक आम सभा पर आयोजित कार्यक्रम में मौजूद उद्योगपतियों को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे।
इस अवसर पर एस्कॉटर्स ग्रुप के एम.डी. निखिल नंदा, केंद्रीय सामाजिक न्याय व अधिकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर, मुख्य संसदीय सचिव सीमा त्रिखा, जिला उपायुक्त चंद्रशेखर, चैंबर के निवर्तमान प्रधान टी.सी. धवन मंचासीन थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मानव रचना शैक्षणिक संस्थान के अध्यक्ष डा० प्रशांत भल्ला ने की। कार्यक्रम में एसोसिएशन के नव-नियुक्त अध्यक्ष एच.के.बतरा, महासचिव आशीष जैन व उनकी टीम की विधिवत घोषणा भी की गई।
इस मौके पर केंद्रीय सामाजिक न्याय व अधिकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि उद्योग आगे बढ़ेगा तो देश आगे बढ़ेगा। यहां के उद्यमी सामाजिक कार्यो में भी बढ़कर हिस्सा लेते हैं। सभी मिलकर इस शहर को स्मार्ट ही नहीं बल्कि मॉडल शहर बनाएंगे। उन्होंने कहा कि मई में स्मार्ट सिटी की दूसरी लिस्ट आ रही है। इसमें फरीदाबाद का चयन तय है। सामाजिक गतिविधियों में भी जिलेवासियों को आगे आने की जरूरत है ताकि अन्य के लिए हम सभी उदाहरण छोड़ सकें।
कार्यक्रम में मौजूद मुख्य संसदीय सचिव सीमा त्रिखा ने कहा कि उद्यमियों को कोई भी परेशान करता है तो वे शिकायत करें, शीघ्र कार्रवाई की जाएगी।
जिला उपायुक्त चंद्रशेखर ने कहा कि उद्यमियों को किसी तरह की परेशानी नहीं होगी। वे अपनी समस्या लेकर आएं, उनका तुरंत समाधान किया जाएगा। सरकार ने उद्योगों की बेहतरी के लिए महत्वपूर्ण योजनाएं शुरू की है।
एसोसिएशन के अध्यक्ष एच.के. बत्रा, महासचिव आशीष जैन व कोषाध्यक्ष संदीप सिंघल ने कार्यक्रम में आए सभी अतिथिगणों का स्वागत किया।
इस अवसर पर प्रसिद्ध उद्योगपति केसी लखानी, जगत मदान, एमपी रूंगटा, प्रदीप मोहंती, सतीश गोसाईं, आर.के. चिलाना, जे.पी. गुप्ता, पी.जे. सरना, ध्रुव बत्तरा, आर.पी. खंडेलवाल, देवेंद्र गोयल, एच.एस. बांगा, अरुण बजाज, मोतीलाल गुप्ता, सुनील गुलाटी, ऋषि अग्रवाल, रवि वासुदेव, जेपी मल्होत्रा सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।
चैंबर द्वारा इन्हें किया गया सम्मानित:-
फरीदाबाद चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वाली महिलाओं को सम्मानित भी किया। इनमें जरूरतमंदों के बीच शिक्षा की अलख जगाती प्रतिमा मोहंती व प्रयास वेलफेयर सोसायटी की मुख्य कार्यकारी अधिकारी गायत्री चतुर्वेदी को शामिल थी। इनके साथ पिछले साल इंडियन फॉरेन सर्विस के लिए चयनित सीमा इच्छपुंजानी, महिला थाने की पहली एसएचओ आशा रानी और मैनेजमेंट के क्षेत्र में बेहतर कार्य कर रही प्रियंका राघवन को भी सम्मानित किया गया।