Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

हवन-यज्ञ कर सादगी से मनाया विधायक ने अपना जन्मदिन

मैट्रो प्लस
फरीदाबाद, 25 अप्रैल (जस्प्रीत कौर): विधायक विपुल गोयल ने अपना जन्मदिन बड़ी ही सादगी से भाजपा कार्यालय सागर सिनेमा सैक्टर-16 में मनाया। जिसमें भाजपा जिला इकाई के सैकड़ो नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे। साथ ही सागर सिनेमा भाजपा कार्यालय सैक्टर-16 पर भव्य हवन और भंडारे के कार्यक्रम का आयोजन भी किया। इस मौके पर गोपाल शर्मा (जिला अध्यक्ष भाजपा, फरीदाबाद) सीमा त्रिखा (सीपीएस) मूलचंद शर्मा (बल्लभगढ़ विधायक) टेकचंद शर्मा (पृथला विधायक) राजेश नागर (बीजेपी नेता) अनंत श्री विभूषित इंद्रप्रस्थ एवं हरियाणा पीठाधीश्वर श्रीमद् जगदरू रामानुजाचार्य स्वामी श्री पुरूषोत्तमाचार्य जी महाराज व अन्य भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं दी और विधायक विपुल गोयल की लंबी उमर की कामना की । साथ ही क्षेत्र की जनता ने भी अपने लोकप्रिय विधायक को शुभकामनाएं दी और लंबी उमर की कामना की। वहीं नेहरू कॉलेज के छात्रों ने जात-पात के भेदभाव को दूर करने पर कटाक्ष करते हुए नुक्कड़ दृनाटक को पेश किया जिसकी विधायक विपुल गोयल ने सराहना की। वहीं विधायक विपुल गोयल ने सबसे पहले तो गोपाल शर्मा (जिला अध्यक्ष भाजपा फरीदाबाद) सीमा त्रिखा (सीपीएस) मूलचंद शर्मा (बल्लभगढ़ विधायक) टेकचंद शर्मा (पृथला विधायक) राजेश नागर (बीजेपी नेता) व अन्य भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट किया और कहां कि सभी को अपना जन्मदिन सादगी और भगवान को याद करते हुए मनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज अपने जन्मदिन पर उन्होंने प्रभु से प्राथना की कि आने वाला साल भरपूर तरक्की लेकर आए ताकि फरीदाबाद अपना खोया हुआ स्वरूप दोबारा से प्राप्त कर सकें। उन्होंने कहा की भाजपा एक लोकतांत्रिक पार्टी है और आज हरियाणा में उन क्षेत्रों का भी विकास किया जा रहा है जहां भाजपा के नुमाइंदे नहीं है, सबका साथ और सबका विकास ही भाजपा का नारा है।

IMG_2487

 


Related posts

ACP मनीष सहगल और SI उमेश कुमार होंगे राष्ट्रपति पदक से सम्मानित।

Metro Plus

हॉमर्टन ग्रामर में टेबल टेनिस और फुटबाल मैच की हुई शुरूआत

Metro Plus

लूटपाट के मामले में लिप्त दो बदमाश प्रोडेक्शन वारंट पर

Metro Plus