Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

कांग्रेसी नेताओं ने अनाजमण्डी का दौरा करके किसानों की समस्याओं को जाना

मैट्रो प्लस
फरीदाबाद, 29 अप्रैल (नवीन गुप्ता): प्रदेश कांग्रेस के महासचिव एवं फरीदाबाद जिला प्रभारी प्रदीप जैलदार व अन्य कांग्रेसी नेताओं ने बल्लभगढ़ अनाज मण्डी का औचक दौरा करके किसानों व आढ़तियों की समस्याओं को जाना। इस दौरान आढ़तियों व किसानों ने कांग्रेसी नेताओं के समक्ष अपनी समस्याएं रखते हुए बताया कि प्रदेश के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है, जब भाजपा सरकार ने गेहूं उठान के लिए तय की गई तीन एजेंसियों ने एक ही ट्रांसपोर्टर को ठेका दिया है, जिसके पास पर्याप्त गाडियां नहीं है, जिसके चलते प्रतिदिन ढाई से तीन लाख गेहूं के कट्टे खुले आसमान में पड़े रहते है, बरसात व आंधी या अन्य प्राकृतिक आपदा से बचाव के लिए किसान द्वारा तिरपाल व अन्य संसाधन भी उपलब्ध नहीं करवाए जा रहे है, पिछले दिनों मण्डी में आग लगने से सैकडों गेहूं के कट्टे भी जलकर राख हो गए थे। इस मौके पर उपस्थित किसानों को संबोधित करते हुए प्रदीप जैलदार ने कहा कि किसान हितैषी होने का दम भरने वाली भाजपा सरकार डेढ़ वर्ष के कार्यकाल में ही पूरी तरह से धराशायी हो चुकी है, आज प्रदेश में सर्वाधिक किसान शोषण का किसान हो रहा है, उन्हें न तो उनकी फसलों का उचित भाव मिल रहा है और जमीनों के मुआवजे के लिए भी किसान भूख हड़ताल करने को मजबूर हो रहे है, ऐसे में भाजपा की कथनी और करनी जनता के समक्ष पूरी तरह से उजागर हो चुकी है। श्री जैलदार ने कहा कि मुख्यमंत्री एक तरफ तो हर विधानसभा में 200-200 करोड़ रुपए के विकास की परियोजनाओं की घोषणा कर रहे है, जबकि दूसरी तरफ प्रदेश सरकार केंद्र सरकार से हजारों करोड़ रुपया पैकेज के रुप में मांग रही है, जिससे यह साफ जाहिर है कि भाजपा सरकार में अनुभव की कितनी कमी है। इस मौके पर कांग्रेसी नेता विकास चौधरी व सत्यवीर डागर ने कहा कि पूरा छ: माह तक मेहनत करने के उपरांत किसान अपनी गेहूं की फसल यह सोचकर मंडी में बेचने लाते है कि उन्हें उनकी फसल का उचित भाव के साथ-साथ फसल के रख-रखाव के लिए बेहतर सुविधाएं मिलेगी परंतु आज मंडियों में आने पर किसानों को भारी जनसुविधाओं का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस शासनकाल में किसानों को फसलों का बेहतर भाव दिया जाता था वहीं उन्हें अनाज मंडियों में बेहतर सुविधाएं दी जाती थी परंतु भाजपा सरकार केवल जुमलों की सरकार है और जनता का अब इस सरकार से पूरी तरह से मोहभंग हो चुका है। उन्होंने कहा कि किसानों व आढ़तियों की समस्याओं कांग्रेस पार्टी पुरजोर तरीके से सड़क से लेकर संसद तक उठाएंगे और उन्हें दूर करवाने का भरसक प्रयास करेंगे। इसके बाद श्री जैलदार ने सैक्टर-16 स्थित रेस्ट हाऊस में जिले के सभी कांग्रेसी नेताओं की एक बैठक भी ली, जिसमेें आगामी एक मई को करनाल में डॉ० अंबेडकर की 125वीं जयंती के समापन अवसर पर आयोजित रैली को लेकर कार्यकर्ताओं को जिम्मेवारियां भी सौंपी। इस अवसर पर प्रदेश महासचिव पंडित राजेंद्र शर्मा, प्रदेश सचिव सत्यवीर डागर, बलजीत कौशिक, विकास चौधरी, राकेश भड़ाना, ज्ञानचंद आहुजा, एसएल शर्मा, गजेंद्र सिंह, अनीशपाल, नरेश गोदारा सहित अनेकों कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद थे।

011

13092023_1014380358647574_5480319809393685947_n


Related posts

सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर मनाया राष्ट्रीय एकता दिवस

Metro Plus

FMS के नन्हे-मुन्हे बच्चों ने मनाया नीला दिवस

Metro Plus

रेडियो मानव रचना में होगी सुरों की जंग, सुरों का उत्सव-2016 का हुआ जोरदार आगाज

Metro Plus