Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

मानव रचना ने साईन किया एमओयू

मैट्रो प्लस
फरीदाबाद, 5 मई (नवीन गुप्ता): खेलों को अपने करिकुलम का अहम हिस्सा मानने वाले मानव रचना शैक्षणिक संस्थान ने इस दिशा में एक अहम कदम उठाया है। मानव रचना इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी एमआरआईयू ने स्पोटर्स, फिजिकल एजुकेशन, फिटनेस एंड आराम कौशल काउंसिल एसपीईएफएल एससी के साथ एमओयू साइन किया है। खेल व स्किल डिवेलपमेंट के क्षेत्र में बदलाव के लिए यह एक अहम कदम साबित होगा।
मानव रचना इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डॉ० एनसी वाधवा ने यह एमओयू एसपीईएफएल एससी के सीईओ डॉ० सतीश अप्राजित के साथ साइन किया। इस मौके पर फैकल्टी ऑफ एप्लाइड साइंसिज के डीन डॉ० जीएल खन्ना व एसपीईएफएल एससी के गर्वनिंग काउंसिल के सदस्य मौजूद रहे। इस एमओयू का उद्देश्य युवाओं को खेलों के क्षेत्र में कौशलता प्रदान करना है ताकि वह खुद अपनी प्रतिभा के बल पर नौकरी प्राप्त कर सके। इस एमओयू के तहत एमआरआईयू स्पोट्र्स फिजियोथैरपी, फिजिकल ट्रेनर, कोच, फिजिकल एक्टिविटी ट्रेनर, स्पोट्र्स न्यूट्रिशन आदि की स्किल ट्रेनिंग इंटरनेशनल पार्टनर के सहयोग से साथ दी जाएगी।
एसपीईएफएल एससी स्पोट्र्स स्किल डिवेलपमेंट काउंसिल भारत सरकार के नेशनल स्किल डिवेलपमेंट कॉरपोरेशन एनएसडीसी के द्वारा फंड की जाने वाली काउंसिल है। इस काउंसिल का मुख्य कार्य स्पोट्र्स, फिजिकल एजुकेशन, फिटनेस एंड आराम कौशन के क्षेत्र में कौशलता को बढ़ाना है। एमआरआईयू काउंसिल के सहयोग के साथ ट्रेनिंग प्रदान करना, रिसर्च करवाना, करिकुलम व ट्रेनिंग मॉड्यूल तैयार करना, असैस्टमेंट करना व ट्रेनर व स्टूडेंट्स का सर्टिफिकेशन करना आदि सभी कार्य करेगा।
इस एमओयू के बारे में बताते हुए एमआरआईयू के वाइस चांसलर डॉ० एनसी वाधवा ने कहा कि इस एमओयू की मदद से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन के तहत युवाओं को अपनी कौशलता के आधार पर काम मिलेगा। मानव रचना शैक्षणिक संस्थान बेहतर राष्ट्र के निर्माण के लिए प्रयासरत है और इस तरह के उद्देश्य हमारे उद्देश्य को दर्शातें हैं।


Related posts

Lions Club Faridabad Old ने लिया 51 जरूरतमंद लड़कियों को नौकरी लगवाने का संकल्प: चिलाना

Metro Plus

नगर निगम चुनावों में एसी चौधरी की चौधराहट निकालने को तैयार बैठी है वार्ड नंबर-14 की जनता

Metro Plus

गड़बड़झाला: कौन है वो MCF कर्मचारी जो बिना पोस्ट के ही बना बैठा है इंफोर्समेंट इंस्पेक्टर?

Metro Plus