Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

सावित्री पोलीटेकनिक में मदर्स-डे समारोह का आयोजन किया गया

मैट्रो प्लस
फरीदाबाद, 8 मई (जस्प्रीत कौर): नेहरू ग्राउंड स्थित सावित्री पॉलिटेक्निक फॉर वुमन में मदर्स-डे का आयोजन किया गया। इस समारोह में सभी विभागों की छात्राओं ने मां तुझे सलाम के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की। इस अवसर पर सुषमा, शिवानी ने कहा कि मां के कदमों में जन्नत है रुकसाना ने गीत प्रस्तुत किया। इसी तरह नीलम, प्रियंका, पियाली व पापिया ने मां तू कितनी अच्छी है, तू कितनी भोली है का गीत गाकर समां बंधा और अपनी मां को याद किया। मदर्स-डे पर पॉलिटेक्निक की छात्राओं ने कविताएं गीत तथा निबंध के माध्यम से मां को नमन किया।
इस अवसर पर पॉलिटेक्निक की प्रधानाचार्य कमलेश शाह ने मां की भावनाओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हमेशा बच्चों को अपने माता-पिता और गुरूजनों का आदर व सत्कार करना चाहिए। क्योंकि मां ही बच्चें के जीवन को संवारती है और उसे आगे बढऩे की राह दिखाती है। उन्होंने कहा कि मां से बढ़कर दुनिया में कुछ भी नहीं है, बच्चा जब जन्म लेता है तो सबसे पहले मांं बोलना ही सीखता है, मां ही उसकी सबसे पहली दोस्त बनती है जो उसके साथ खेलती भी है और उसे सही गलत बातों से भी अवगत कराती है। अंत में सभी छात्राओं व फैकल्टी को मदर्स-डे की शुभकामनाएं दी गई।


Related posts

महिलाओं में कैंसर जांच के लिए रोटरी संस्कार ने लगाया मैमोग्राफी कैंप।

Metro Plus

मानव रचना में हर घर परिवार, सूर्य नमस्कार कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा

Metro Plus

वैष्णोदेवी मंदिर में नि:शुल्क दंत चिकित्सा कैंप का आयोजन हुआ

Metro Plus