Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

मैन्युफेक्चरर्स एसोसिएशन फरीदाबाद ने सेमिनार का आयोजन कर उद्यमियों को ग्राहक कंपनियों की भुगतान प्रवृति

मैट्रो प्लस
फरीदाबाद, 10 मई (नवीन गुप्ता): मैन्युफेक्चरर्स एसोसिएशन फरीदाबाद ने एक सेमिनार का आयोजन होटल गोल्डफिंच में किया जिसमे बहुत संख्या में एमएसएमई उद्यमियों ने भाग लिया। विश्व प्रसिद्व कंपनी डीएंडबी (डंस एंड ब्रॉड स्टील) के डाटा एंड ऑपरेशन हेड चंदन पेरू ने कहा कि हमारे पास भारत की 10 लाख कंपनियों की भुगतान प्रवृति की जानकारी है जिसे और बढ़ाया जा रहा है ।
आज के युग में डाटा अथवा जानकारी का महत्व एमएसएमई उद्योगों के लिए कैपिटल से कम महत्वपूर्ण नहीं। जब ग्राहक कंपनी भुगतान में देरी करती है या भुगतान नहीं करती है तो सप्लायर उद्योगों के समक्ष कैश फ्लो नकदी प्रवाह की समस्या आ जाती है। ट्रेड एक्सचेंज कार्यक्रम इस समस्या का हल करने में सहायक सिद्व हो सकता है क्योंकि इसके माध्यम से आप छोटी-बड़ी कंपनियों और निर्यात की स्थिति में अपने बायर ग्राहकों के संबंध में उनकी भुगतान प्रक्रिया संबंधी प्रवृति घर बैठकर अपने कंप्यूटर के माध्यम से प्राप्त कर सकते है। डीएंडबी कंपनी के हेमंत एवं सुश्री निताशा लांबा ने एक प्रेजेंटेशन द्वारा उपस्थितजनों को बताया कि क्या आपके ग्राहक कम्पनियां समय पर भुगतान करेगी? आपका अनुबंध 30 दिन का है तो क्या यह 90 दिन या इसको भी पार कर सकता है? इस हेतु आपको अपनी कंपनी की मात्र अपने देनदारों की सूचना डीएंडबी के साथ सांझा करनी होगी और आपको यूसर आईडी पासवर्ड मिलेगा जिसमें आप किसी भी कंपनी की भुगतान पृवति देख सकते है। यही सुविधा निर्यातकों के लिए 45 देशों के संबंध में भी उपलब्ध रहेगी ।
एसोसिएशन के महासचिव रमणीक प्रभाकर ने इस अवसर पर आगंतुकों का पुष्प गुच्छों से स्वागत करते हुए बताया कि सुश्री नेहा भुटानी ने एसोसिएशन में एग्जीक्यूटिव सेक्रेटरी का पदभार संभाल लिया है। उनको प्रोत्साहित करते हुए उनका आभार प्रकट किया। सभी सदस्यों से उनका परिचय कराया। एसोसिएशन ने अप्रैल महीने में 16 नए सदस्य बनाए है। एसोसिएशन के प्रधान नरेश वर्मा ने लघु एवं मध्यम उद्योगों से अधिक संख्या में इस कार्यक्रम योजना में भाग लेने का आह्वाहन करते हुए कहा कि जितने अधिक नाम रजिस्टर्ड होंगे उतना ही अधिक लाभ मिलेगा। यह नि:शुल्क है परन्तु यदि एक कंपनी की भुगतान पृवति सही सूचना आपको मिल गई तो बहुत लाभ हो सकता है। एमएएफ का यह प्रयास रहता है कि अपडेट जानकारी से सदस्यों को अवगत कराया जाए। यह सेमीनार इसकी एक कड़ी है ।
एसोसिएशन के वरिष्ठ उपप्रधान अजय जुनेजा ने डीएंडबी के इस कार्यक्रम को लघु व मध्यम उद्योगों के लिए लाभकारी करार देते हुए कहा कि इससे आपके ग्राहक की भुगतान प्रक्रिया की जानकारी पहले भी मिल जाने से रिस्क कम रहेगा। अत: सभी को इस हेतु अपना रजिस्ट्रेशन कराना चाहिए। धन्यवाद प्रस्ताव उपप्रधान सरदार सुखदेव सिंह ने प्रस्तुत किया ।

IMG_5308


Related posts

उद्योगपति जेपी मल्होत्रा ने 1986 में ली थी डॉ०कानो से टीक्यूसी ट्रेनिंग के लाभों की जानकारी

Metro Plus

दिल्ली स्कॉलर्स इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने FPSC की ओवरऑल विनर की ट्रॉफी जीत अपना परचम लहराया।

Metro Plus

आखिरकार फरीदाबाद और गुरुग्राम के पुलिस कमिश्नर को क्यों नहीं मिल पा रही है……की पॉवर?

Metro Plus