मैट्रो प्लस
फरीदाबाद, 12 मई (ऋचा गुप्ता): कानाजावा शॉतोकान रियो फेडरेशन ऑफ इंडिया ब्रांच हरियाणा द्वारा रावल इंटरनेशनल स्कूल में गोल्डन कराटे कप का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में भाजपा वरिष्ठ नेता अनिल प्रताप सिंह कराटे एसोसिएशन के महासचिव सिहान भारत शर्मा व कानाजावा शोतोकान रियु फैडरेशन ऑफ इंडिया के सिहान सतनाम सिहं हैप्पी मुख्य तकनीकी निर्देशक इंटरनेशनल रेफरी कराटे मास्टर गंगेश तिवारी, संस्था के चेयरमैन प्रदीप राणा, वाईस चेयरमैन डॉ० इंद्र जीत सिंह गौतम, अध्यक्ष राजेश डागर, महासचिव राजेश सिंह व संस्था के संयुक्त संचिव प्रदीप गुप्ता ने गोल्डन कराटे कप चैंपियनशिप की शुरुआत गुब्बारे उड़ाकर की।
इस अवसर पर मुख्य तकनीकी निर्देशक इंटरनेशनल रेफरी कराटे मास्टर गंगेश तिवारी ने आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया और धन्यवाद किया। चैंपियनशिप में काता और कुमिते में लगभग 500 खिलाडिय़ों ने भाग लिया। संस्था के चेयरमैन प्रदीप राणा व राजेश डागर ने बताया कि सर्वाधिक अंको के आधार पर सीनियर की प्रथम ट्रॉफी पर फरीदाबाद से रावल इंटरनेशनल स्कूल ने कब्जा जमाया। चैंपियनशिप में पुरुष वर्ग में बेस्ट फाइटर का अवार्ड मोहित दिल्ली को मोटरसाईकल की चाबी दी गई और महिला वर्ग में बेस्ट फाइटर का अवार्ड मीनाक्षी को दिया गया। इस अवसर पर भाजपा वरिष्ठ नेता अनिल प्रताप सिंह ने खिलाडिय़ों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा है की खिलाडिय़ों को खेल-खेल की भावना से खेलना चाहिए और आपस में प्रेम बनाना चाहिए। मैं भगवान से प्राथना करता हुं की आप खेलों में खूब नाम कमाए और अपने मां-बाप का नाम रोशन करें। इस मौके पर रवि नगर, मास्टर इजराइल, एडवोकेट सहिद खान, स्पोट्र्स इंचार्ज कैलाश चन्द्र, रूप चंद, एचएस यादव, जगत सिंह डागर, दिनेश सिंह, प्रेम शंकर, इंद्रजीत डागर, धर्मेंद्र, धीरज चौधरी, मुकेश, गौरव गुप्ता, जीएएस रावत, ग्रीश पटवाल मुख्य रूप से मौजूद थे।