मैट्रो प्लस
फरीदाबाद, 13 मई (जस्प्रीत कौर): सैक्टर-2 स्थित विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल में फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया। जिसमें छात्रों ने रंगा-रंग व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों का मन-मोह लिया। रंग-बिरंगे और मोहक ड्रेसों में पहुंचे बच्चों ने इस अवसर पर अनेक प्रकार की गेस और इवेंट में भाग लिया। इस अवसर पर बैलून ब्रस्टिंग, फ्रूट रेस, रेप वॉक, ग्रुप डांसिंग जैसे इवेंटस का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने पूरे जोश के साथ भाग लिया।
इस अवसर पर बच्चों को मिस फ्रेशर और मास्टर फ्रेशर, बेस्ट स्माइल, बेस्ट फोटोजेनिक फेश के टाइटल भी दिए गए जिसमें नर्सरी कक्षा की अंजली को बेस्ट क्यूटीपाई, कक्षा 2 से चेष्ठा को बेस्ट फोटोजेनिक फेस, नर्सरी की ही आशी को स्माइली फेस का खिताब दिया गया। साथ ही द्वारिका को मिस चेरी और मानव को मास्टर पॉम चुना गया।
कार्यक्रम में चेयरमैन धर्मपाल यादव और डॉयरेक्टर दीपक यादव ने छात्रों के बेहतर भविष्य की कामना करते हुए कहा कि बच्चों को मेहनत और लगन से पढऩे और आगे बढऩे की सीख दी। इस अवसर पर हेडमिस्ट्रेस ज्योति चौधरी ने बच्चों को शुभकामनाएं दीं। सभी ने मिलकर फ्रेशर पार्टी का लुत्फ उठाया।