Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल के छात्राओं ने फ्रेशर पार्टी में मचाया धमाल

मैट्रो प्लस
फरीदाबाद, 13 मई (जस्प्रीत कौर):
सैक्टर-2 स्थित विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल में फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया। जिसमें छात्रों ने रंगा-रंग व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों का मन-मोह लिया। रंग-बिरंगे और मोहक ड्रेसों में पहुंचे बच्चों ने इस अवसर पर अनेक प्रकार की गेस और इवेंट में भाग लिया। इस अवसर पर बैलून ब्रस्टिंग, फ्रूट रेस, रेप वॉक, ग्रुप डांसिंग जैसे इवेंटस का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने पूरे जोश के साथ भाग लिया।
इस अवसर पर बच्चों को मिस फ्रेशर और मास्टर फ्रेशर, बेस्ट स्माइल, बेस्ट फोटोजेनिक फेश के टाइटल भी दिए गए जिसमें नर्सरी कक्षा की अंजली को बेस्ट क्यूटीपाई, कक्षा 2 से चेष्ठा को बेस्ट फोटोजेनिक फेस, नर्सरी की ही आशी को स्माइली फेस का खिताब दिया गया। साथ ही द्वारिका को मिस चेरी और मानव को मास्टर पॉम चुना गया।
कार्यक्रम में चेयरमैन धर्मपाल यादव और डॉयरेक्टर दीपक यादव ने छात्रों के बेहतर भविष्य की कामना करते हुए कहा कि बच्चों को मेहनत और लगन से पढऩे और आगे बढऩे की सीख दी। इस अवसर पर हेडमिस्ट्रेस ज्योति चौधरी ने बच्चों को शुभकामनाएं दीं। सभी ने मिलकर फ्रेशर पार्टी का लुत्फ उठाया।
IMG_1194
IMG_1186


Related posts

भारत विकास परिषद् संस्कार सेवा ट्रस्ट रविवार से करेगा शमशान घाट सैक्टर-8 का जीर्णोद्धार

Metro Plus

ब्राह्मण जागृति मंच की बैठक में अम्बिका शर्मा को संगठन में विशेष योगदान देने के लिए किया गया सम्मानित

Metro Plus

पुलिस कमिश्रर विकास अरोड़ा और DC जितेन्द्र यादव ने तिरंगा झंडा भेंट कर दी एक-दूसरे को शुभकामनाएं।

Metro Plus