Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

विपुल गोयल ने अधिकारियों के साथ डिजिटल रैली स्थल का लिया जायजा

मैट्रो प्लस
फरीदाबाद, 14 मई (महेश गुप्ता):
सैक्टर-17 मॉर्डन स्कूल ऑडिटोरियम में होने वाली देश की पहली डिजिटल रैली के संबंध में विधायक विपुल गोयल ने एसडीएम महावीर प्रसाद, एसीपी सीआईडी राज कुमार, जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा व अन्य बीजेपी नेताओं के साथ मॉर्डन स्कूल ऑडिटोरियम में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया साथ ही सीएम मनोहर लाल खट्टर के रूट प्लान और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अधिकारियों के साथ चर्चा की। मॉर्डन स्कूल ऑडिटोरियम में पहुंचे विधायक विपुल गोयल के कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपने को साकार करने की दिशा में देश की पहली इंटरैक्टिव डिजिटल रैली की शुरूआत फरीदाबाद से की जा रही है। इसके लिए विधानसभा के विभिन्न हिस्सों में अलग-अलग जगाहों पर 15 से अधिक बड़े-बड़े एलईडी स्क्रीन लगाए जाएंगे। इनकी मदद से लोग सीएम को और सीएम लोगों को देख, सुन और बात कर सकेंगे। इतना ही नहीं इस रैली का फेसबुक, यू ट्यूब, 360 डिग्री जिसके द्वारा आप किसी भी एंगल से रैली को देख सकते है साथ ही बताया कि लोगों को रैली में शामिल होने के लिए जो असुविधा का सामना करना पढ़ता था वह नहीं करना पड़ेगा डिजिटल रैली के माध्यम से लोग घर बैठे रैली को लाइव देख सकते है साथ ही विपुल गोयल ने बताया कि जब लोगों को यह पता चला कि विधानसभा में 15 जगाहों पर एलईडी स्क्रीन लगाई जा रही है तो अन्य जगाहों से भी स्क्रीन लगाने की डिमांड हमारे पास आ रही है और हमारे द्वारा इस पर विचार किया जा रहा है ।
vipul goyal 3


Related posts

रतन इंस्टीच्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट में धूमधाम से मनाया गया लोहड़ी का त्यौहार

Metro Plus

संतोष अस्पताल के डाक्टरों ने KL मेहता DN कॉलेज की छात्राओं को किया स्वास्थ्य के प्रति जागरूक।

Metro Plus

पक्षी प्रेमियों के लिए मूलचंद शर्मा ने आखिर क्या किया? देखें!

Metro Plus