Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

संत बाबा हरवेद सिंह महाराज की कमी सदैव खलती रहेगी: चिलाना

मैट्रो प्लस
फरीदाबाद, 14 मई (नवीन गुप्ता):
निंरकारी बाबा हरदेव सिंह महाराज के निधन पर पूरे ही भारतवर्ष में उनके श्रद्वालुओं में शोक की लहर फैल गयी हर कोई इस दुखद समाचार से इतना आहत हो गया कि जहां सुना वही सत्र रह गया। फरीदाबाद से महाराज ेके भक्त समाजसेवी आरके चिलाना ने कहा कि यह एक बहुत ही दुखद समाचार है जिससे हम सभी को हिला कर रख दिया है। चिलाना ने कहा कि इस दुखद समाचार ने एक तरफ से हम सभी का जीवन अधूरा बना दिया है और बाबा हरदेव महाराजा की कमी सदैव हमारे बीच खलती रहेगी। उन्होंने कहा कि इस दुखद घटना में प्रभु से कामना है कि उनके परिवार को संभलने की हिम्मत बांधे।
unnamed (7)
unnamed (3)
unnamed (4)



Related posts

साईकल यात्रा के दौरान कांग्रेस प्रवक्ता विकास चौधरी द्वारा करवाई गई पुष्प वर्षा ने सतरंगी छठा बिखेरी

Metro Plus

अब प्राईवेट स्कूलों में NCERT से बाहर पाठ्यक्रम की नहीं लगेंगी पुस्तकें: शिक्षा विभाग

Metro Plus

FMS के छात्रों ने रंगमंच फार्म का दौरा किया

Metro Plus