मैट्रो प्लस
फरीदाबाद, 14 मई (नवीन गुप्ता): निंरकारी बाबा हरदेव सिंह महाराज के निधन पर पूरे ही भारतवर्ष में उनके श्रद्वालुओं में शोक की लहर फैल गयी हर कोई इस दुखद समाचार से इतना आहत हो गया कि जहां सुना वही सत्र रह गया। फरीदाबाद से महाराज ेके भक्त समाजसेवी आरके चिलाना ने कहा कि यह एक बहुत ही दुखद समाचार है जिससे हम सभी को हिला कर रख दिया है। चिलाना ने कहा कि इस दुखद समाचार ने एक तरफ से हम सभी का जीवन अधूरा बना दिया है और बाबा हरदेव महाराजा की कमी सदैव हमारे बीच खलती रहेगी। उन्होंने कहा कि इस दुखद घटना में प्रभु से कामना है कि उनके परिवार को संभलने की हिम्मत बांधे।
previous post