Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

सिद्वार्थ जैसे युवाओं पर हमें गर्व होना चाहिए: देवेन्द्र चौधरी

मैट्रो प्लस
फरीदाबाद, 14 मई (नवीन गुप्ता):
आईएएस की परीक्षा में हरियाणा में टॉपर रहे सिद्धार्थ जैन का अशोका इंकेलव पार्ट-1 में जोरदार स्वागत किया गया। इस अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री देवेन्द्र चौधरी, जिला सचिव मदन पुजारा, निवर्तमान पार्षद अजय बैंसला सहित इंकलेव के गणमान्य लोगों ने सिद्धार्थ जैन को बधाई दी एवं उनको आगे बढऩे की शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर जिला महामंत्री देवेन्द्र चौधरी ने कहा कि सिद्धार्थ जैन ने जहां अपने अभिभावकों का नाम रोशन किया है वही फरीदाबाद को भी गौरव दिलाया है और ऐसे युवाओं से हम सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए कि हमें भी कुछ बनना है और उसके लिए कितनी मेहनत करनी है ताकि हम इस मुकाम पर पहुंच पाये जिससे सभी अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर सके
उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए जिला सचिव मदन पुजारा व निवर्तमान पार्षद अजय बैंसला ने कहा कि ऐसे युवाओं से देश व प्रदेश को काफी उम्मीदे है क्योंकि जो युवा इतनी कम उम्र में इस तरह की उपलब्धि हासिल करे तो अवश्य ही वह देश व प्रदेश हित में सदैव अपना अहम योगदान देता रहेगा इसीलिए हम सभी को ऐसे युवाओं को और आगे लाने का प्रयास करना चाहिए। इस मौके पर देवेन्द्र चौधरी, मदन पुजारा व अजय बैंसला ने कहा कि हम सिद्धार्थ के माता-पिता का भी आभार जताते है जिन्होंने ऐसे पुत्र को जन्म दिया जिस पर आज हम सभी को गर्व है।
इस अवसर पर सिद्धार्थ के पिता अरविंद जैन एवं माता अनीता जैन ने कहा कि सिद्धार्थ बचपन से ही बहुत होशियार था और उसे सदैव अपनी पढ़ाई को प्राथमिकता और उसी का प्रतिफल है कि आज वह इस मुकाम पर है। श्रीमती अनिता जैन ने कहा कि सिद्धार्थ को सदैव हमारा सिद्धार्थ को पूरा-पूरा सहयोग मिला है साथ ही उसके खान-पान पर भी पूरा ध्यान देत हुए उसे इस मुकाम पर पहुंचाया है।
गौरतलब है कि सिद्धार्थ जैन ने आईएएस परीक्षा में देश में 13वीं रैंक हासिल की है, जबकि हरियाणा में वह टॉपर रहा है।


Related posts

POLYMED में लगाए गए जांच Camp में विकास चौधरी ने कहा, Covid-19 से डरने की नहीं जागरूक होने की जरूरत।

Metro Plus

भाजपा की गरीब विरोधी नीतियों से जनता त्रस्त: महेन्द्र प्रताप

Metro Plus

सीएम साहब राजा नाहर सिंह क्रिकेट स्टेडियम के पुननिर्माण पर भेजा गया पैसा कब खर्च होगा : संजय भाटिया

Metro Plus