Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

निरंकारी बाबा का पार्थिव शरीर सोमवार को लाया जाएगा दिल्ली

बुराड़ी ग्राउंड में भक्तों के अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा पार्थिव शरीर
मैट्रो प्लस
बाहरी दिल्ली, 15 मई (नवीन गुप्ता): कनाडा के मॉन्ट्रियल से 40 किलोमीटर दूर सड़क हादसे के शिकार हुए संत निरंकारी मंडल के मुखिया व आध्यात्मिक गुरु हरदेव सिंह महाराज का पार्थिव शरीर सोमवार 16 मई को विमान से दिल्ली लाया जाएगा। उनका पार्थिव शरीर दोपहर बाद यहां पहुंचने की संभावना है, जिसे भक्तों के अंतिम दर्शन के लिए बुराड़ी बाईपास स्थित ग्राउंड संख्या आठ में रखा जाएगा। उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित करने के लिए देशभर से लाखों भक्तों के आने की संभावना है। ऐसे में इसकी तैयारी की जा रही है।
संत निरंकारी मंडल के प्रवक्ता कृपा सागर ने बताया कि उनके पार्थिव शरीर को 16 मई को दोपहर बाद तीन बजे से 18 मई की सुबह आठ बजे तक इसी ग्राउंड में रखा जाएगा। इस दौरान देशभर से आने वाले भक्त उनका अंतिम दर्शन कर सकेंगे। इसके बाद 18 मई की सुबह आठ बजे बुराड़ी ग्राउंड से उनकी अंतिम यात्र प्रारंभ होगी, जो 12 बजे निगम घाट बोध पहुंचेगी। वहां सीएनजी शवदाह गृह में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
इसके बाद उसी दिन बुराड़ी बाईपास स्थित ग्राउंड-दो पर संत निरंकारी मिशन की ओर से श्रद्धांजलि सभा आयोजित की जाएगी। यह सभा दोपहर बाद तीन बजे से बजे से शाम के सात बजे तक चलेगी। इसमें उनके बताए गए विचारों से प्रेरणा ग्रहण की जाएगी। उन्होंने बताया कि दिल्ली लाने से पूर्व कनाडा के मॉन्ट्रियल स्थित निरंकारी सत्संग भवन में वहां के भक्त बाबा हरदेव सिंह महाराज का अंतिम दर्शन कर सकेंगे।
बता दें कि बाबा हरदेव सिंह अपने दोनों दामाद संदीप खिंडा व अवनीत सेतिया के अलावा विवेक शर्मा के साथ शुक्रवार सुबह अमेरिका के न्यूयार्क से कनाडा के मॉन्ट्रियल जा रहे थे। इस दौरान सुबह करीब पांच बजे उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी।
हादसे के समय कार की गति दो सौ किमी प्रति घंटा थी। हादसे में हरदेव सिंह व उनके छोटे दामाद अवनीत सेतिया की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी। वहीं संदीप व विवेक भी घायल हुए थे, जिनकी हालत खतरे से बाहर है। निरंकारी बाबा हरदेव सिंह के लाखों भक्त देश-विदेश से आएंगे। बुराड़ी से सटे निरंकारी में भक्तों के ठहरने व अंतिम दर्शन की व्यवस्था की गई है।

Avneet Setya Ji


Related posts

भारतीय सेना की मदद के लिए 1 करोड़ रुपये देंगी लता मंगेशकर

Metro Plus

अधिकारी लोगों के कार्यो का निपटारा करने की बजाए उनका पूरी तरह से समाधान करें: कृष्णपाल गुर्जर

Metro Plus

चिन्हित अपराध के तहत पुलिस विभाग मामलों की गहनता से जांच कर रिपोर्ट तैयार करें: ADC अपराजिता

Metro Plus