Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

व्यक्ति को अपने दैनिक जीवन में अध्यात्म से जुड़े रहना चाहिए: सीमा त्रिखा

मैट्रो प्लस
फरीदाबाद,16 मई (नवीन गुप्ता): अध्यात्म में ऐसी शक्ति है जो व्यक्ति को विशेष रूप से ऊर्जावान बनाए रखती है। व्यक्ति के जीवन में अच्छे बुरे की समझ होना और जरुरतमंद के प्रति दया का भाव अध्यात्म का ही परिणाम है। इसलिए व्यक्ति को अपने दैनिक जीवन में अध्यात्म से जुड़े रहना चाहिए। यह विचार मुख्य संसदीय सचिव सीमा त्रिखा ने सूरजकुंड के सभागार में ब्रहमकुमारीज पुल प्रहलादपुर शाखा द्वारा आयोजित सेमिनार में कहे।
सीमा त्रिखा ने कहा कि अध्यात्म व्यक्ति को एक विशेष प्रकार की ऊर्जा देता है जो उसके दैनिक जीवन में विशेष तौर पर लाभदायक है। सादा जीवन उच्च विचार, बड़ों द्वारा दिए गए संस्कार और अच्छे कर्म व्यक्ति को अध्यात्म से जोड़े रखते है इसलिए व्यक्ति को अपने दैनिक जीवन में इन्हे सदैव अपनाए रखना चाहिए। इस अवसर पर बी.के शिवानी बहन ने उपस्थित जनो को संबोधित करते हुए कहा कि अच्छे कार्यो के द्वारा परमात्मा से आत्मा का मिलन करना मानव जीवन का मूल उदेश्य है जिसे हम सभी को समझना होगा तभी हम मानव जीवन को सार्थक कर सकते है। शांति, खुशी जैसी अनुभूति अध्यात्म के साथ मिलकर ही मिलती है इसलिए व्यक्ति को ऐसे कार्य करने चाहिए जिससे यह सही मायने में इन्हे ले सकें और व्यक्ति का जीवन सफल हो जाए।

seema trikha


Related posts

DAV Centenary College में थैलासीमिया ग्रस्त बच्चों के लिए एक विशाल रक्त शिविर का आयोजन किया गया

Metro Plus

DLF ‘Make in India’ Awards

Metro Plus

देखें, आखिर क्या कहकर राजेश नागर ने लोगों का दिल जीता।

Metro Plus