Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

अभिभावक एकता मंच ने मांगपत्र को लेकर कृष्णपाल गुर्जर, सीपीएस सीमा त्रिखा व विधायक विपुल गोयल मूलचंद शर्मा से जवाबतलबी की

मैट्रो प्लस
फरीदाबाद, 19 मई (नवीन गुप्ता): हरियाणा अभिभावक एकता मंच ने केंद्रीय राज्यमंत्री व फरीदाबाद के सांसद कृष्णपाल गुर्जर, सीपीएस सीमा त्रिखा व विधायक विपुल गोयल, मूलचंद शर्मा को पत्र लिखकर मंच द्वारा उन्हें सौंपे गए ज्ञापन मांगपत्र पर की गयी कार्यवाही की जानकारी मांगी है। मंच का कहना है कि ज्ञापन स्वीकार करते हुए इन जन-प्रतिनिधियों ने मंच को आश्वासन दिया था कि वह मंच के ज्ञापन पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल से अभिभावकों के हित में शीघ्र कार्यवाही कराएंगे और मंच की मुलाकात मुख्यमंत्री से कराने की व्यवस्था करेंगे लेकिन जन-प्रतिनिधियों ने अपने आश्वासन को पूरा नहीं किया है। इससे अभिभावकों में काफी रोष है। मंच ने रविवार 22 मई को अपनी कार्यकारणी की एक बैठक बुलाई है। जिसमें जन-प्रतिनिधियों के रवैये की चर्चा व उनके द्वारा मदद न करने पर आगे की जाने वाली रणनीति पर विचार विमर्श किया जायेगा।
मंच के जिला अध्यक्ष एडवोकेट शिव कुमार जोशी व सचिव डॉ० मनोज शर्मा ने कहा कि मंच ने गांधीगिरी के तहत इन जन-प्रतिनिधियों को गुलाब के फूलों के साथ ज्ञापन/मांगपत्र सौपा था। इन सभी ने ज्ञापन स्वीकार करते हुए यह माना था कि स्कूल प्रबंधक सीबीएसई, हुडा व शिक्षा नियामवली-2003 के नियम कानूनों का उल्लंघन करके शिक्षा का व्यवसायीकरण कर रहे है। वह मंच के ज्ञापन को उचित कार्यवाही हेतु मुख्यमंत्री महोदय के पास भिजवाएंगे और व्यक्तिगत रूप से भी उनसे अनुरोध करेंगे कि वे मंच को बुलाकर इस ज्वलंत व जायज समस्या का समाधान करे। मंच के ज्ञापन को दिए हुए 20-25 दिन हो गए है। जन- प्रतिनिधियों ने मंच के ज्ञापन पर कोई उचित कार्यवाही नहीं की है हालांकि श्री गुर्जर ने जरूर अभिभावकों के सामने मुख्यमंत्री से बातचीत भी की थी और मंच की मुलाकात मुख्यमंत्री से शीघ्र कराने का आश्वासन दिया था और मंच के ज्ञापन को अपने पत्र के साथ मुख्यमंत्री को भिजवाया था। लेकिन अभी तक मुख्यमंत्री की ओर से कोई भी सकारात्मक कदम नहीं उठाया गया है। विधायकों ने भी इस मुद्दे पर चुप्पी साध रखी है। उनके इस कार्य से उनके विधानसभा क्षेत्र के छात्र व अभिभावकों में काफी रोष है।
मंच के प्रदेश महासचिव कैलाश शर्मा ने केन्द्रीय राज्य मंत्री सहित सत्तारूढ़ दल के सभी विधायकों से पुन: आग्रह किया है कि वे मंच के ज्ञापन/मांगपत्र पर शीघ्र कार्यवाही कराये और की गयी कार्यवाही से मंच को अवगत करने की कृपा करे।


Related posts

रोटरी क्लब मिड टाउन ने आर्य कन्या गुरुकुल में कंप्यूटर साक्षरता केंद्र खोला

Metro Plus

आमजन बीट ऑफिसर को भी अपना फैमिली सेफ्टी ऑफिसर समझें: पुलिस कमिश्रर।

Metro Plus

Tata Financial Services सैक्टर-16 हुडा मार्किट में खोली अपनी नई ब्रांच

Metro Plus