Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

ग्राम सचिवालय में ग्रामीणों को सभी सुविधाएं मिलेंगी: देवेंद्र चौधरी

मैट्रो प्लस
फरीदाबाद, 21 मई (महेश गुप्ता): भाजपा के जिला महामंत्री देवेंद्र चौधरी ने गांव नचौली, तिगांव में ग्राम सचिवालय का उद्वघाटन किया, देवेंद्र चौधरी ने कहा कि गांव में शुरु हुए ग्राम सचिवालय में ग्रामीणों को प्रशासन से संबंधित सभी सुविधाएं उपलब्ध होंगी। ग्रामीणों को अपने कामों के निपटान के लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं रहेंगी।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ग्रामीणों को ग्राम स्तर पर ही सुविधाएं उपलब्ध कराना चाहती है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने ग्राम सचिवालय की जो परिकल्पना की है कि हरियाणा के हर गांव में अपना ग्राम सचिवालय होगा। इसी कड़ी में ग्राम सचिवालय शुरू किए जा रहे हैं यही वह स्थान होगा जहां ग्रामीणों की रोजमर्रा से जुड़े कर्मचारी एक ही छत के नीचे मिलेंगे। इस सकारात्मक पहल से आम जन को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी व पंचायती संस्थाओं के प्रतिनिधियों व कर्मचारियों की जिम्मेदारी बढ़ेगी।
इस मौके पर सुधीर नागर, सरपंच अमरपाल नागर, बिल्लू नागर, श्याम लाल नागर, रमेश नागर, रामेश्वर, प्रताप नागर, डॉ० उत्तम नागर, गुरु रंजीत, रमेश नागर, महिपाल नागर, गुप्ता जी हेमचंद उपस्थित रहे।

 

2

3 (1)


Related posts

NCR मीडिया क्लब ने पत्रकार मनदीप पूनिया की गिरफ्तारी की भर्त्सना की।

Metro Plus

गर्लफ्रेंड को इम्प्रेस करने और अमीर दिखाने के चक्कर में करता था स्नेचिंग।

Metro Plus

फरीदाबाद शहर को साफ रखने के लिए नगर निगम को कितने करोड़ के व्हीकल दिए गए? देखें!

Metro Plus