मैट्रो प्लस
फरीदाबाद, 23 मई (नवीन गुप्ता): बरसात के मौसम से पहले एनआईटी विधानसभा क्षेत्र के सभी नालों व डै्रनों की पूर्ण रूप से सफाई करवाई जाएगी ताकि बरसात के समय बरसाती गंदा पानी आसानी से निकल जाए और क्षेत्रवासियों को जलभराव की समस्या का सामना न करना पड़े। उक्त विचार एनआईटी विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री नगेन्द्र भड़ाना ने नगर-निगम द्वारा क्षेत्र के नालों की सफाई करवाए जाने के कार्य का निरीक्षण करने के दौरान व्यक्त किए। गौरतलब है कि नगर-निगम फरीदाबाद द्वारा एनआईटी विधानसभा क्षेत्र के नालों व ड्रैनों की सफाई का काम करवाया जा रहा है। इस अवसर पर विधायक ने नगर-निगम अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि बरसात से पहले अधिकारी हर हाल में क्षेत्र के नालों की सफाई का काम पूरा कर ले, यदि इसमें कोई कोताही की गई तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ सरकार से सख्त कार्यवाही की संतुति की जाएगी। विधायक ने जानकारी देते हुए बताया कि क्षेत्र के नालों की सफाई के लिए करीब 37 लाख रूपए का बजट मंजूर करवाया गया है ताकि इस काम में पैसे की कमी आड़े न आए। मौके पर नगर-निगम के एसडीओ श्री प्रेमराज सहित निगम के अन्य अधिकारी भी मौजूद थे ।
विधायक श्री भड़ाना ने कहा कि अकसर देखने में आता है कि विभाग द्वारा बरसात के मौसम से पहले हमेशा नालों की सफाई का काम किया जाता है परंतु कई बार यह काम सिर्फ खानापूर्ति के लिए ही किया जाता है जिससे कि बरसात के मौसम में गंदा पानी निकल नही पाता है और जगह-जगह खड़ा हो जाता है, जिससे क्षेत्र के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने निगम अधिकारियों को दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि क्षेत्र के सभी नालों व ड्रैनों की उचित सफाई करवाई जाए ताकि क्षेत्र के लोगों को परेशानियों का सामना न करना पड़े।