Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

केन्द्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने सैक्टर-30 में आरएमसी रोड़ का किया शुभारंभ

मैट्रो प्लस
फरीदाबाद, 23 मई (महेश गुप्ता): विकास कार्यों के लिए जनता को कहना नहीं पड़ेगा बल्कि विकास कार्य खुद उनके निवास पर चल कर आयेंगे यह उद्गार केन्द्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने सैक्टर-30 बंगाल शूटिंग बाईपास रोड़ के नजदीक आरएमसी की 41 लाख की सड़क का विधिवत शुभारंभ करते हुए कहे।
इस मौके पर उनके साथ जिला महामंत्री देवेन्द्र चौधरी, निवर्तमान पार्षद अजय बैंसला, अनिल नागर विशेष रूप से उपस्थित थे। श्री गुर्जर ने कहा कि जनता के हर सुख-दुख का भारतीय जनता पार्टी के एक-एक पदाधिकारी व कार्यकर्ता को पता है क्योंकि भाजपा एक परिवार है और उसके लिए पूरे प्रदेश व देश के लोग एक परिवार जैसे है। इसीलिए जनता को विकास के लिए तरसना नहीं पड़ेगा और क्रमबद्ध तरीके से सभी विकास कार्य पूरे किये जायेंगे और जनता को अधिक से अधिक सुविधाएं दी जायेगी।
इस मौके पर सैक्टर-30 आरडब्ल्यूए के आई के बांगा, राज सिंह विकल, कश्मीर यादव आरडब्लयूए , सुरेन्द्र बैंसला, शोभरन बैंसला, रधवर, प्रेम सिंह, सचिन सहित गणमान्य लोग उपस्थित थे।



Related posts

आईडी अरोड़ा लायंस क्लब फरीदाबाद सूर्या के प्रधान बने

Metro Plus

फौगाट स्कूल की 12वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम 90 फीसदी रहा

Metro Plus

सरस्वती शिशु सदन के अलंकरण समारोह में निशांत कौशिक को हैड ब्वॉय तथा सुमन अधाना को हैडगर्ल चुना गया।

Metro Plus