Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

फौगाट बनाम सीनियर श्रीराम स्कूल खो-खो मैच रहा बराबरी पर

मैट्रो प्लस
फरीदाबाद, 26 मई (नवीन गुप्ता): सैक्टर-56 के खो-खो मैदान पर हुए फ्रैंडली मैच में टॉस जीतकर जवाहर कॉलोनी स्थित सीनियर श्रीराम स्कूल ने पहले दौडऩे का फैसला किया। जबकि राजीव कॉलोनी सैक्टर-56 फरीदाबाद फौगाट पब्लिक स्कूल ने धावक टीम को छूने का काम किया। पहले 9 मिनट के राउंड में सीनियर श्रीराम स्कूल 13 अंक लेकर 4 अंकों से बढ़त बनाए हुए था। जबकि 5 मिनट के आराम के अंतराल के पश्चात दूसरे ओर आखिरी 9 मिनट के राउंड में फौगाट स्कूल ने 11 अंक लिए, जबकि सीनियर श्रीराम स्कूल ने केवल 7 अंक ही जुटाए।

5...अन्तिम स्कोर में सीनियर श्रीराम स्कूल ने 13+7=20 तथा फौगाट स्कूल 9+11=20 रहा और दोनों टीम बराबर रही। सीनियर श्रीराम स्कूल के कप्तान सोनू, आल राउंडर मानसी, आस्था, शिवानी व वंशिका की अच्छी पारी की बदौलत मुकाबला जहां दिलचस्प रहा। वहीं फौगाट स्कूल की टीम की कप्तान तनिशा, अन्य खिलाड़ी खुशी, तन्नु, अन्नु, रिजु इत्यादि ने बहेतर प्रदर्शन किया। इस मौके पर सीनियर श्रीराम स्कूल के कोच जयकिशन डागर, अनिल बुखार पुरिया, फौगाट स्कूल के पीटीआई कमला चौधरी, दीपचन्द डागर, फौगाट स्कूल के प्रिंसीपल निकेता सिंह, निदेशक सतीश फौगाट, गणित अध्यापक शिव कुमार गौतम आदि मौजूद थे।
स्कूल प्रधानाचार्या ने सभी खिलाडिय़ों से हाथ मिलाकर परिचय किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि खेल हमारे अंदर एक विशेष ललक व जज्बा पैदा करता है। शारीरिक व मानसिक मजबूती के साथ-साथ सामाजिक सामन्जस्य भी खेलों के द्वारा स्थापित होता है। इसलिए हमें खेलना चाहिए।



Related posts

Fogaat School कार्तिक का राज्य स्तरीय किक बॉक्सिंग में हुआ चयन

Metro Plus

ओमप्रकाश गुप्ता बने आम आदमी पार्टी व्यापारी संगठन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष

Metro Plus

Grand Columbus International School में जिला स्तरीय मिनी बॉस्केटबॉल तथा वालीबॉल श्रृंखला का भव्य आरंभ

Metro Plus