Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

भाजपा ने लौटाया शहर का खोया गौरव: गुर्जर

मैट्रो प्लस
फरीदाबाद, 26 मई (नवीन गुप्ता): केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की रहनुमाई में फरीदाबाद को भी देश के शुरूआती स्मार्ट सिटीज की श्रेणी में दर्जा देकर शहरवासियों की उम्मीदों से भी बढ़कर काम किया है और फरीदाबाद के खोए हुए गौरव को पुन: वापिस लौटाने के वायदे को भी पूरा करके दिखाया है। यह विचार केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री एवं फरीदाबाद के सांसद कृष्णपाल गुर्जर ने फरीदाबाद को दूसरे ग्रुप के 13 स्मार्ट सिटीज में शामिल होने पर यहां स्थानीय सैक्टर-15ए स्थित हुडा जिमखाना क्लब के सभाकक्ष में आयोजित प्रैस कान्फ्रैंस को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए प्रकट किए।
इस मौके पर हरियाणा सरकार की मुख्य संसदीय सचिव एवं बडख़ल हलके की विधायक सीमा त्रिखा, बल्लभगढ़ के विधायक मूलचंद शर्मा, फरीदाबाद एनआईटी के विधायक नगेन्द्र भड़ाना, भाजपा जिलाध्यक्ष एडवोकेट गोपाल शर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष अजय गौड़, वरिष्ठ भाजपा नेता संदीप जोशी, नयनपाल रावत, यशवीर डागर, देवेन्द्र चौधरी, उपायुक्त चन्द्रशेखर, नगर निगमायुक्त एवं अतिरिक्त उपायुक्त डॉ० आदित्य दहिया तथा पुलिस आयुक्त डॉ० हनीफ कुरैशी प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
श्री गुर्जर ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी ने 6 अक्तूबर-2014 को स्थानीय दशहरा मैदान एनआईटी में आयोजित रैली में फरीदाबाद की जनता से जो शहर के गौरव को लौटाने का वायदा किया था। उन्होंने अनूठी परियोजनाओं और अब फरीदाबाद को स्मार्ट सिटी में शामिल करवाकर उसे बखूबी निभाया है। उन्होंने कहा कि इसके परिणाम स्वरूप हम सभी देखेंगे कि निर्धारित लागत राशि 2601 करोड़ रूपए के फलस्वरूप निकट भविष्य में ही फरीदाबाद विकास की नई बुलन्दियों को छूकर देश के खूबसूरत और सुविधायुक्त शहरों की कतार में अग्रणी होगा। श्री गुर्जर ने जिला के पत्रकारों द्वारा इस संबन्ध में पूछे गए अनेक प्रश्नों के काफी विस्तृत एवं तसल्लीपूर्वक जवाब दिए।
श्रीमती त्रिखा ने कहा कि फरीदाबाद स्मार्ट सिटी प्लान में उनके बडख़ल हलके के गांव फतेहपुर चंदीला व अन्य रिहायशी बस्तियों को आदर्श बनाने के साथ-साथ बडख़ल झील को पानी से लबालब भरकर पुन: गुलजार करने का सपना भी साकार होगा।
विधायक मूलचंद शर्मा ने कहा कि उनका समूचा बल्लभगढ़ हलका नगर-निगम क्षेत्र में ही आता है। वर्तमान केन्द्र एवं प्रदेश की भाजपा सरकार की सभी अनूठी योजनाओं विशेषकर स्मार्ट सिटी अभियान के फलस्वरूप बल्लभगढ़ भी नया स्वरूप हासिल कर सकेगा।
एनआईटी के विधायक नगेन्द्र भड़ाना ने भी प्रैस वार्ता में बोलते हुए अपने हलके के तीव्र विकास की उम्मीद जताई।
नगर निगमायुक्त डॉ० आदित्य दहिया ने कहा कि फरीदाबाद स्मार्ट सिटी की कड़ी में राष्ट्रीय राजमार्ग, साईकिल ट्रैक, फुट ओवर ब्रिज, वृक्षारोपण, ग्राम, सैक्टर व कॉलोनियों, ट्रैफिक प्रबंधन, पैदल यात्री सुविधाएं बिजली व पानी जैसी सभी मूलभूत सुविधाओं में अद्भुत व अभूतपूर्व परिवर्तन दिखाई देगा। बडख़ल झील के साथ-साथ बराही तालाब को भी पानी से लबालब भरने की योजना है और कुल खपत की 10 प्रतिशत बिजली सौर ऊर्जा से उत्पन्न की जायेगी।
पुलिस आयुक्त डॉ० हनीफ कुरैशी ने कहा कि पुलिस विभाग की सुविधाएं व ट्रैफिक नियंत्रण के एक्शन प्लान को अनूठे रूप में धरातल पर देखा जा सकेगा। शहर के सभी चौक-चौराहों पर दिन रात सीसीटीवी कैमरे क्रियान्वित होने से अपराधमुक्त माहौल तैयार हो सकेगा। स्मार्ट सिटी की मुहिम में शहर के स्मार्ट सिटीजन भी अपना फर्ज बखूबी निभायेंगे तो इस कड़ी में वास्तविक कामयाबी हासिल हो सकेगी।
फरीदाबाद नगर-निगम के अधीक्षण अभियन्ता एवं स्मार्ट सिटी अभियान के नोडल अधिकारी डीआर भारस्कर ने आभार स्वरूप बोलते हुए सांसद एवं केन्द्रीय मंत्री श्री गुर्जर, सीपीएस व जिला के विधायकगण तथा उच्च अधिकारियों का इस कामयाबी के लिए धन्यवाद व्यक्त किया। श्री भास्कर ने कहा कि नगर-निगम की ओर से फरीदाबाद को देश का अग्रणी व चमकता हुआ स्मार्ट सिटी बनाने में कोई कोर-कसर बाकी नहीं रहने दी जायेगी।
इस अवसर पर नगर-निगम के तीनों जोनों के संयुक्तायुक्त आशिमा सांगवान, अमरदीप जैन व रीगन कुमार, फरीदाबाद के एसडीएम महाबीर प्रसाद, आरटीए सचिव भारत भूषण व हुडा के अधीक्षण अभियंता एके गुलाटी के अलावा भाजपा नेता एडवोकेट अश्विनी त्रिखा, मूलचन्द मित्तल, ओम प्रकाश रक्षवाल, अनिल प्रताप सिंह, सुधीर नागर, शीशपाल पहलवान, रमन जेटली, प्रेम कृष्ण आर्य, पप्पी, संदीप चपराना, अमरपाल नागर, हरेन्द्र भड़ाना, मदन पुजारा, अजय बैसला तथा नरेन्द्र बिधूड़ी सहित कई अन्य भाजपा नेता संबन्धित अधिकारी एवं गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।

DSC01274

DSC01276

 


Related posts

सरकारी स्कूलों की दशा को सुधारा जाएगा: सीमा त्रिखा

Metro Plus

कांग्रेसी विधायक हुड्डा का आदमी तस्करी की हेरोईन के साथ गिरफ्तार!

Metro Plus

फौगाट स्कूल के खिलाडिय़ों ने राज्यस्तरीय ताइक्वांडो में झटके 3 कॉस्य पदक

Metro Plus