Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

इनेलो विधायक डॉ० हरिचंद मिड्ढा का आरके चिलाना के निवास पर जोरदार स्वागत

जीवन की सफलता की कुंजी ईमानदारी व सच्चाई के रास्ते पर चलना है: हरिचंद मिड्ढा
हरिचंद मिड्ढा केवल विधायक ही नहीं है वह पूर्ण रूप से संत है: परमेश्वरी चिलाना
मैट्रो प्लस
फरीदाबाद, 27 मई (नवीन गुप्ता): जींद से इनेलो के विधायक डॉ० हरिचंद मिड्ढा फरीदाबाद नगर-निगम सभागार में आयोजित बैठक के पश्चात समाजसेवी आरके चिलाना के निवास पर पहुंचे। जहां पर लायंस क्लब इंटरनेशनल के उप-जनपथ अध्यक्ष लायन बी.एम.शर्मा, आर.एस. गांधी, सतीश परनामी, आर.के. गोयल, विष्णु गोयल, जयराज बजाज, गुलशन सहगल, सचिन चिलाना, अनिल अरोड़ा, अशोक अरोड़ा, बलकार सिंह, ए.आर. वोहरा, मुकेश अरोड़ा, प्रदीप, अजय ग्रोवर, डॉ० डी.डी. गेरा, एच.सी. अरोडा, राजेश शर्मा (गुड्डु), मोहित शर्मा, सौरभ वशिष्ठ, नरेंद्र ठाकुर आदि ने बुके व फूलों की माला से उनका जोरदार स्वागत किया।
इस मौके पर डॉ० मिड्डा ने कहा कि मैं अपनी बड़ी बहन श्रीमती परमेश्वरी देवी चिलाना के निवास पर उनका आशीर्वाद लेनेे आया हूं और आपके द्वारा दिये गये सम्मान का आभार जताता हूं। उन्होंने कहा कि जीवन की सफलता की कुंजी ईमानदारी व सच्चाई के रास्ते पर चलना है। जो व्यक्ति सच्चाई व ईमानदारी को अपनाता है वह अपने जीवन में सदैव बुंलदियों पर पहुंचता है।
इस मौके पर आरके चिलाना ने अपने मामा श्री का आभार प्रकट किया कि उन्होंने अपना कीमती समय निकालकर यहां पहुंचे। इस अवसर पर परमेश्वरी चिलाना ने कहा कि मेरा छोटा भाई डॉ० हरिचंद मिड्ढा केवल विधायक ही नहीं है वह पूर्ण रूप से संत है।

12 (1)


Related posts

NH-5D: नववर्ष पर धूूमधाम से हुई माता की चौकी, संजय जुनेजा बने RWA के प्रधान

Metro Plus

अमरनाथ दर्शन आध्यात्मिक मेले का समापन: साढ़े चार लाख लोगों ने देखा अमरनाथ दर्शन मेला

Metro Plus

फरीदाबाद में ट्रेनिंग ऑन व्हील परियोजना क्रियान्वित की जाएगी, 31.23 लाख रुपये का डीआईएफ का हिस्सा स्वीकृत: सुमिता मिश्रा

Metro Plus