Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

एलआर कॉलेज ऑफ टैक्नोलोजी के 100 छात्रों को मिली प्लैसमेंट

मैट्रो प्लस
फरीदाबाद, 27 मई (महेश गुप्ता): एलआर कॉलेज ऑफ टैक्नोलोजी में सार गु्रप से लिव पियोर प्योरीफाइयर (एमएनसी कंपनी) में बीटैक व डिप्लोमा इंजिनियरिंग कोर्स में मैकेनिकल, सिविल, इलैक्ट्रीकल, इलैक्ट्रोनिक्स इंजिनियरिंग ब्रांच के छात्रों का कैंपस प्लैंसमैंट का आयोजन हुआ। जिसमें सभी ब्रांचों के छात्रों में से 100 छात्रों ने भाग लिया साक्षात्कार के दौरान लगभग सभी का चयन हुआ व उनको 1 जून, 2016 से कंपनी में कार्यरत के लिए का ऑफर लैटर भी साथ-साथ दिया।
कंपनी से आए ए.जी.एम. आनंदराज ने छात्रों को कंपनी के बारे बताया व कंपनी के ब्रांड एंबेसडर सचिन तेंदुलकर के बारे में अवगत किया व छात्रों के साथ अपना एक्सपिंरिस शेयर किया। किस तरह कड़ी व लगन से मेहनत कर कैसे सफलता प्राप्त कर आगे बढ़ा जा सकता है उन सब की सीख दी। छात्रों के लिए बहुत ही सौभाग्य की बात है जैसे की इस वड्र्ढ का डिप्लोमा सत्र समाप्त हुआ, उनके हाथों में अपने भविष्य बनाने की बागडोर संभाल दी गई, अच्छी सैलरी ऑफर मिला। काफी छात्रों को पहले भी बहुत सारी कंपनियों से पहले भी ऑफर लैटर मिला हुआ वो सब भी 1 जून, 2016 से अपना-अपना कार्यरत संभाल लेगे।
आज संस्था में बहुत उत्साहपूर्वक माहौल था। सभी अध्यापकगण भी उपस्थित थे। छात्रों के सुनहरे भविष्य के लिए चेयरमैन एलसी भारद्वाज ने सभी को शुभकामना दी व भविष्य में इसी लगन व मेहनत को बरकारार रखने की आशा की। उन्होंने कहा कि इच्छा व्यक्त मेहनत अपना रंग जरूर लाती है। मेहनत करने पर ऊंचाईयों की सीडिय़ों पर अपने आप बढ़ते जाएगें।
टैऊनिंग व प्लैंसमैंट ऑफिसर सुनीता खुराना ने बताया मल्टी नेशनल कंपनी में जुडऩे से न केवल अच्छा एक्सपीरियंस मिलता है बल्कि भविष्य भी उल्जवल व सुनहरा होता है।


Related posts

Governor, Prof Kaptan Singh Solanki lighting the traditional lamp at Nari Jagriti Sammelan, Panchkula

Metro Plus

रोटेरियन सतीश गोंसाई का सपना पूरा, थैलासीमियाग्रस्त बच्चों के लिए केयर सैंटर खोला

Metro Plus

युवा कांग्रेस संगठनात्मक चुनाव में धांधली को लेकर युवाओं ने दी कांग्रेस छोडऩे की चेतावनी

Metro Plus