Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

वैष्णोदेवी मंदिर में नि:शुल्क दंत चिकित्सा कैंप का आयोजन हुआ

मैट्रो प्लस
फरीदाबाद, 30 मई (नवीन गुप्ता):
सिद्वपीठ श्री वैष्णोदेवी मंदिर तिकोना पार्क में आज नि:शुल्क दंत चिकित्सा कैंप का आयोजन किया गया। कैंप का उद्वघाटन मंदिर संस्थान के प्रधान जगदीश भाटिया द्वारा किया गया। एनएच-5 स्थित डॉ० टुडे अस्पताल के डाक्टरों ने कैंप में आए मरीजों के दांतों की जांच की। दंत चिकित्सक डॉ० पूजा, जोगेंद्र एवं करूणा ने अपने स्टॉफ के साथ मरीजों के दांतों की गहनता से जांच की। करीब 56 मरीजों को नि:शुल्क दंत चिकित्सा की सलाह एवं दवाई दी गई। इस अवसर पर उपस्थित मंदिर संस्थान के प्रधान जगदीश भाटिया ने कहा कि उनकी ओर से समय-समय पर सामाजिक व धार्मिक कार्यों का आयोजन किया जाता है। इससे पहले अनेक बार मंदिर में हैल्थ चिकित्सा कैंप के आयोजन भी किए गए हैं। इसी प्रकार से मंदिर संस्थान की ओर से प्रत्येक वर्ष सामूहिक विवाह एवं परिचय सम्मेलन एवं भव्य जागरण समारोह के आयोजन किए जाते हैं। विकलांगों को मंदिर की ओर से ट्राई साईकिल भी वितरित किए जाते हैं। उन्होंने कहा कि वैष्णोदेवी मंदिर संस्थान के तत्वावधान में दसवीं कक्षा तक विद्यालय का संचालन भी किया जाता है। उन्होंने कहा कि वह डॉ० टुडे अस्पताल की सराहना करते हैं कि उन्होंने नि:शुल्क तौर पर दंत चिकित्सा कैंप का आयोजन किया है। इसके लिए उन्होंने डाक्टरों की टीम को बधाई भी दी। इस मौके पर श्री भाटिया के साथ कैंप में गिर्राजदत्त गौड़, नेतराम गांधी, फकीर चंद कथूरिया, सतीश भाटिया, बसंत कालड़ा, प्रीतम धमीजा एवं कमलेश चावला सहित अनेक लोग उपस्थित थे।
02


Related posts

विपुल गोयल ने सेक्टर 16 ए में किया पीएनजी पाइप लाइन का उद्धघाटन

Metro Plus

स्मार्ट सिटी बनाने के लिए किया गया काम सभी को एक बेहतर समाज देगा: डॉ. प्रशांत भल्ला

Metro Plus

आईएमटी के किसानों ने विपुल गोयल का किया सम्मान और सौंपा ज्ञापन

Metro Plus