Metro Plus News
एजुकेशन

प्राइवेट स्कूलों की लूटखसोट व मनमानी के खिलाफ हरियाणा अभिभावक एकता मंच द्वारा जागो पेरेंट्स जागो नुक्कड़ नाटक का मंचन

मैट्रो प्लस
फरीदाबाद, 13 जून (महेश गुप्ता):
निजी स्कूलों की लूटखसोट व मनमानी को रोकने के लिये हम सांसद के पास गये, विधायकों के पास गये, उपायुक्त व जिला शिक्षा अधिकारी से भी गुहार लगाई, यहां तक कि ईमानदार मुख्ययंत्री से भी अपील की, पर किसी ने भी हमारी मदद नही की। अब हम कहां जायें। एक अदृृश्य आवाज आयी उसी जनता के पास जाओ जिन्होंने सांसद व विधायकों को विजयी बनाया है। जनता की अदालत में अपनी आवाज रखो वहां तुम्हारी अवश्य सुनवायी होगी। लेकिन इसके लिये जरूरी है कि अभिभावक एकजुट व जागरूक हों। यह दृृश्य हरियाणा अभिभावक एकता मंच के बैनर तले संजय कालोनी सैक्टर-23 में आयोजित नुक्कड़ नाटक ‘जागो पेरेंट्स जागो ‘ में दिखाई दिया। नाटक में एक पीडि़त महिला अभिभावक जिसके बच्चे को नियमानुसार फीस जमा करने के बावजुद स्कूल से निकाल दिया जाता है, वह इस मनमानी के खिलाफ न्याय के लिये नेता व अधिकारियों के पास जाती है लेकिन इन सभी ने अपनी आंख, मुंह, कान तीनों बंद कर रखे हैं, यहां सुनवाई न होने पर वह अभिभावकों के संगठन व न्यायपालिका के पास मदद के लिये जाती है और वहां उसे न्याय मिलता है। और उसके बच्चे का पुन: दाखिला स्कूल में हो जाता है।
नाटक में बच्चों के मासुम कंधों पर बस्ते का बोझ, दाखिले में बच्चों व उनके माता पिता का इंटरव्यू तथा गरीब बच्चों को दाखिला न देने व पूरी तरह से षिक्षा के व्यवसायीकरण व नेता व अधिकारियों की निजी स्कूलों से सांठ-गांठ आदि को दर्शाया गया। सबसे अच्छी बात यह है कि सभी पात्र वे बने हैं जो किसी न किसी तरह से स्कूल प्रबंधकों द्वारा सताये हुये हैं। इस नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मंच द्वारा 10 जुलाई को आयोजित की जाने वाली अभिभावक हल्लाबोल रैली में भाग लेने का निमंत्रण अभिभावकों को दिया गया।
नाटक में पेरेंट्स एसोसिएशन के पदाधिकारी आई.डी. शर्मा, रमेश राणा, अनिल कुमार, नरेन्द्र मुन्जाल, नरेश तोमर, श्वेता मक्कड़, कबीर, रोहन, जसराज कौर, रविकांत, सगिरीश कुलकरर्णी, दिनेश, शास्त्री ने भाग लिया। इस नाटक के सफल संचालन में द्रोणाचार्य पेरेंट्स एसोसिएशन के पदाधिकारी ओमवीर सिंह, अजय सिंह, अजीत गुप्ता, राकेश देशवाल, उमेश कुुंडु की विशेष भूमिका रही। अगली नुक्क्ड़ सभा सैक्टर-15, सैक्टर-10, सैक्टर-3 मार्केट में आयोजित की जायेगी। IMG-20160612-WA0040

IMG-20160612-WA0041

IMG-20160612-WA0042

IMG-20160612-WA0036

IMG-20160612-WA0038

IMG-20160612-WA0039


Related posts

विद्या मंदिर आईंसटिन ओल्मपियाड में Outstanding Performance के लिए अर्पित गुप्ता सम्मानित किए गए।

Metro Plus

Manav Rachna में ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी शूटिंग चैंपियनशिप में 1300 से ज्यादा शूटर्स हिस्सा लेंगे

Metro Plus

Shivaji School की दो छात्राओं ने कराटे प्रतियोगिता में जीता Gold Medal

Metro Plus