Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

निर्जला एकादशी पर स्माइल कैंपियन व मारवाड़ी युवा मंच ने बीके चौक पर छबील लगाई

मैट्रो प्लस
फरीदाबाद, 16 जून (नवीन गुप्ता): हिंदू धर्म में एकादशी का व्रत महत्वपूर्ण स्थान रखता है। प्रत्येक वर्ष चौबीस एकादशियां होती हैं। जब अधिकमास या मलमास आता है तब इनकी संख्या बढ़कर 26 हो जाती है। ज्येष्ठ मास की शुक्ल पक्ष की एकादशी को निर्जला एकादशी कहते है इस व्रत में पानी का पीना वर्जित है इसलिए इस निर्जला एकादशी कहते है। आप ज्येष्ठ मास की शुक्ल पक्ष की निर्जला नाम की एक ही एकादशी का व्रत करो और तुम्हें वर्ष की समस्त एकादशियों का फल प्राप्त होगा। नि:संदेह तुम इस लोक में सुख, यश और प्राप्तव्य प्राप्त कर मोक्ष लाभ प्राप्त करोगें।
निर्जला एकादशी पीछले वर्ष की तरह मारवाड़ी युवा मंच फरीदाबाद सहयोगी संस्था श्री खंडल विप्र सभा (रजि) फरीदाबाद, स्माइल कैंपियन टीम ने बीके चौक पर छबील( मीठा सरबत ) लगाई, मारवाड़ी युवा मंच के सयोजक विमल खंडेलवाल, प्रदीप महापात्रा, मधुसुदन माठोलिया ने कहा की यह धर्म कार्य है सब लोग को आगे आकर बढ़-चढ़कर लोगों को (मीठा शरबत) उपलब्द कराया गया है, इसे धर्म के कार्य को अध्यक्ष अरिहंत जैन, उपाध्यक्ष विमल खंडेलवाल, संजीव जैन, निकुज गुप्ता, मनीष अग्रवाल, गौतम जैन, श्री खंडल विप्र सभा के अध्यक्ष मधुसुधन माटोलिया, नथमल शर्मा, हरी राम ,भवर लाल, पुरषोत्तम शर्मा, उमा शकर पीपलवा, विपिन शर्मा, वेदप्रकाश खंडेलवाल, स्माइल कैंपियन टीम के अध्यक्ष प्रदीप महापात्रा, विपिन मिश्र, भावना याधुवंसी, प्रियंका खंडेलवाल, अन्नुज खंडेलवाल, प्रतुल भोव्मिक, नेहा पचनन्दा, नेहा शर्मा, मोनिका, सोमिओ मोहंती, रिंकू कुमार व महिला ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया

3 - Copy

10

5 - Copy

11 - Copy



Related posts

भाजपा कार्यकर्ता अजीत नंबरदार ने नेताजी की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए देखो क्या कहा?

Metro Plus

निगमायुक्त का कहर अब XEN दीपक किंगर पर, किया सस्पेंड

Metro Plus

वैष्णोदेवी मंदिर में हुई मां चंद्रघंटा की पूजा

Metro Plus