Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

1 करोड़ 20 लाख रुपए के विकास कार्यों का कृष्णपाल गुर्जर ने किया शुभारंभ

मैट्रो प्लस
फरीदाबाद, 18 जून (महेश गुप्ता): मजबूत ढांचागत विकास किसी भी क्षेत्र के लोगों की प्रगति के लिए मददगार होता है इसी उद्देश्य से वर्तमान केंद्र एवं हरियाणा सरकार अधिकांश सीमेंटेड सड़कों का जाल बिछाकर अनूठे विकास को आयाम देने के प्रयास में जुटी हुई है। यह विचार केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री एवं फरीदाबाद के सांसद कृष्णपाल गुर्जर ने आज यहां स्थानीय ओल्ड फरीदाबाद नगर-निगम जोन कार्यालय के नजदीक एक सीमेटिड सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ करने के उपरांत स्थानीय लोगों को संबोधित करते हुए प्रकट किए। यह सड़क फरीदाबाद नगर-निगम कार्यालय द्वारा कार्यालय से लेकर गोपी कॉलोनी होते हुए सैक्टर-28 के छोर तक 1करोड़ 20 लाख रुपए की लागत से बनाई जाएगी। सड़क का निर्माण कार्य आगामी बरसात का मौसम पूरा होने से पहले पूरा कर लिया जाएगा ।
इस मौके पर फरीदाबाद के विधायक विपुल गोयल, भाजपा नेता प्रवेश मेहता, क्षेत्रीय महिला मंडल अध्यक्ष अनीता पाराशर, पूर्व पार्षद सोम मल्होत्रा, प्रचार मंत्री टीटू मटके वाला प्रमुख रुप से उपस्थित थे। श्री गुर्जर ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल की जोड़ी देश व प्रदेश का अद्भुत विकास कार्य करने में जुटी हुई है। श्री मोदी ने गत वर्ष फरीदाबाद को मेट्रो ट्रेन का तोहफा फरीदाबाद के मुजेसर तक दिया और अब इसे तीव्रता के साथ बल्लमगढ़ तक बढ़ाने का कार्य किया जा रहा है। इसी के साथ-साथ फरीदाबाद जिले की सीमा के बीचों-बीच गुजरते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग को भी अपरगामी पुलों तथा सिक्स लाइनों के माध्यम से सुधारीकरण कर के साफ. सुथरा बनाया जा रहा है ठीक इसी तर्ज पर चल कर श्री मनोहर लाल भी पूरे प्रदेश के साथ-साथ फरीदाबाद के अनेक प्रमुख सड़कों गांव तथा कॉलोनियों के लिंक मार्ग और सैक्टरो की सड़कों को पक्का बनाने के साथ-साथ सभी जरूरी परियोजनाओं को पूरा करने में जुटे हुए हैं। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के अनूठे विकास के चलते जिले में किसी भी क्षेत्र के लोगों के समक्ष समस्याएं नग्न हो जाएंगी जिस से कि लोगों के विकास की राह आसान होगी।
श्री गुर्जर ने कहा कि आगामी 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर फरीदाबाद के सैक्टर-12 के हुड्डा ग्राउंड में विश्व विख्यात योग ऋषि स्वामी रामदेव के पावन सानिध्य में फरीदाबाद जिले का कार्यक्रम विश्वस्तरीय पहचान का होगा क्योंकि इसमें लगभग एक लाख साधक स्वामी जी के साथ योग करेंगे। इसी कड़ी में 17 जून से 21 जून तक इसी मैदान में स्वामी जी के साथ प्रतिदिन हजारों की तादात में प्रात कालीन योग शिविरों में लोग उमड़ कर आ रहे हैं उन्होंने क्षेत्र के लोगों से इस शिविरों का हिस्सा बनने की अपील की। विधायक विपुल गोयल ने कहा कि वह सरकार के साथ-साथ स्वयं भी अपने हलके के लोगों को चहुंमुखी एवं स्वरागिन विकास देने के लिए वचनबद्ध हैं। रेनीवाल योजना के फलस्वरुप 103 करोड़ रुपए की लागत से पेयजल आपूर्ति व्यवस्था को दुरुस्त किया जा रहा है।
श्री गोयल ने केंद्रीय मंत्री श्री गुर्जर का आभार प्रकट करते हुए कहा कि वह स्वयं क्षेत्र के लोगों की समस्याओं को समाप्त करते हुए केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं के तहत लागत राशि मंजूर करवा रहे हैं जिससे कि स्वयं उन्हें तथा क्षेत्र की जनता को काफी राहत महसूस हो रही है । इस मौके पर फरीदाबाद नगर-निगम के कार्यकारी अभियंता रमेश बंसल, मनीष राघव, नेत्रपाल, वकील राजेंद्र मेहता, प्रवीण चौधरी मुख्य रूप से उपस्थित थे।

DSC01837


Related posts

Vidyasagar इंटरनेशनल स्कूल में जेजेपी प्रदेशाध्यक्ष ने किया पौधारोपण

Metro Plus

शिव कॉलेज में आयोजित एजुफेस्ट-2015 के दूसरे दिन रहा डांस का धमाल

Metro Plus

विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों ने दिया स्वदेशी अपनाने का संदेश

Metro Plus