दिवंगत पत्रकार योगेश भारद्वाज का दी गई भावभीनी श्रद्वांजलि
मैट्रो प्लस
पलवल, 20 जून (नवीन गुप्ता): नवभारत टाइम्स के पत्रकार दिवंगत योगेश भारद्वाज के परिवार को मुख्यमंत्री राहत कोष से तीन लाख रूपये तथा हरियाणा सरकार की हरियाणा मीडिया कर्मी कल्याण कोष प्रशासनिक स्कीम के अंतर्गत दो लाख रूपये की सहायता दी जाएगी।
पलवल में दिवंगत योगेश भारद्वाज की स्मृति में हरियाणा पत्रकार संघ की पलवल जिला ईकाई द्वारा आयोजित श्रद्धांजलि सभा में उक्त जानकारी देते हुए मुख्य संसदीय सचिव श्रीमती सीमा त्रिखा ने कहा कि वे अपने कोष से भी दिवंगत योगेश भारद्वाज के परिवार को दो लाख रूपये सहायतार्थ देंगी। मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार अमित आर्य ने दिवंगत योगेश भारद्वाज को श्रंद्धाजलि देेते हुए कहा कि विकट परिस्थितियों में प्रदेश सरकार पत्रकारों व उनके परिवारों को अधिक से अधिक सहायता के लिए सदैव तत्पर है। मुख्यमंत्री के राजनैतिक सचिव दीपक मंगला ने श्रंद्धाजलि देेते हुए कहा कि पत्रकारों व उनके परिवारों के कल्याणार्थ प्रदेश सरकार सदैव प्रयासरत है। उपायुक्त अशोक कुमार शर्मा ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि दिवंगत योगेश भारद्वाज के परिवार के एक सदस्य को डी.सी. रेट पर रोजगार दिया जाएगा।
हरियाणा पत्रकार संघ के अध्यक्ष के.बी. पंडित ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उनका संगठन पत्रकारों व उनके परिवारों की सहायतार्थ हरसंभव प्रयास कर रहा है। हरियाणा पत्रकार संघ की पलवल जिला इकाई के अध्यक्ष ओमप्रकाश गुप्ता ने श्रद्धांजलि सभा के दौरान कहा कि दिवंगत योगेश भारद्वाज के परिवार को जिला इकाई के सदप्रयासों से पांच लाख रूपये सहायतार्थ दिए जा रहे हैं। पै्रस क्लब फरीदाबाद के अध्यक्ष पवन जाखड़ ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उनके क्लब द्वारा दिवंगत योगेश भारद्वाज के परिवार को एक लाख रूपये की सहायता दी जाएगी।
श्रद्धांजलि सभा में संवेदनाएं व्यक्त करने वाले व्यक्तियों ने पत्रकार योगेश भारद्वाज के आकस्मिक निधन को एक अपूर्णीय क्षति बताया। उन्होंने कहा कि योगेश भारद्वाज ने अपनी पत्रकारिता में पत्रकारिता के मूल्यों को बनाए रखा। वे पत्रकारिता के कार्य में सदैव सक्रिय एवं तत्पर रहते थे।
पलवल की पंजाबी धर्मशाला में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में विधायक केहर सिंह रावत, विधायक ललित नागर, पूर्व मंत्री सुभाष कत्याल, पूर्व मंत्री जगदीश नायर, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष अशोक तंवर, भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता सूरजपाल अम्मू, भाजपा जिलाध्यक्ष जवाहर सिंह सौरोत, हरियाणा लोक सेवा आयोग के पूर्व सदस्य हरेन्द्रपाल राणा, आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष कुलदीप कौशिक, जीवन ज्योति स्कूल के प्रबन्ध निदेशक ओ.पी. गाबा व अन्य गणमान्यों ने श्रद्धांजलि दी। कौशल बाठला ने केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर द्वारा भेजे गए शोक संदेश के बारे में अवगत करवाते हुए श्रद्धांजलि दी।
हरियाणा पत्रकार संघ की जिला इकाई के महासचिव संजय मग्गू ने बताया कि दिवंगत योगेश भारद्वाज के परिवार की सहायतार्थ विधायक केहर सिंह रावत ने 11 हजार रूपये, विधायक ललित नागर ने 11 हजार रूपये, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष अशोक तंवर ने 21 हजार रूपये, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता सूरजपाल अम्मू ने 51 हजार रूपये, कांगे्रस नेत्री राधा नरूला 21 हजार रूपये व बामनी खेड़ा के सरपंच महावीर शर्मा द्वारा 11 हजार रूपये दिए जा रहे हैं। एस.डी. कालेज के अध्यक्ष महेन्द्र कालड़ा व ओम इंटरनेशनल स्कूल के संचालक प्रभाकर कौशिक द्वारा भी 11-11 हजार रूपये सहायतार्थ दिए जा रहे हैं। समाज के विभिन्न संगठनों व शुभचितंकों द्वारा भी श्रंद्धाजलि सभा के दौरान परिवार की सहायतार्थ रूपये दिए गए।
आर्य संत स्वामी श्रद्धानंद ने श्रद्धांजलि सभा में धार्मिक कत्र्तव्य का निर्वहन किया। श्रद्धांजलि सभा में मौजूद परिजनों व कुटु बजनों में सुभाष (चाचा), बाल किशन शर्मा(चाचा), अशोक शर्मा(चाचा), सुशील शर्मा(चाचा), मनीष शर्मा(चचेरा भाई), जितेन्द्र शर्मा(चचेरा भाई)व चिराग(पुत्र)मौजूद थे। पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी ओ.पी. शर्मा ने श्रद्धांजलि शभा में शामिल हुए सभी आगंतुकों का पर परानुसार आभार व्यक्त किया।