Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

योग हमेशा से भारत के ऋषि-मुनियों व तपस्वियों की प्राचीन संस्कृति व धरोहर रही है: अमित शाह

मैट्रो प्लस
फरीदाबाद, 21 जून (महेश गुप्ता):योग को समर्पित व उमड़ते जन-सैलाब से साबित हो गया है कि योग ऋषि स्वामी रामदेव द्वारा शुरू किया गया यह वैश्विक आंदोलन सही मायनों में सफल साकार व चरितार्थ हो गया है। यह उदगार भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर स्वामी रामदेव के पावन सान्निध्य में स्थानीय सैक्टर-12 के हुडा ग्राउंड में आयोजित जिलास्तरीय विशाल योग एवं ध्यान शिविर को मुख्य रूप में संबोधित करते हुए प्रकट किए। इस शिविर में पूर्व अनुमान के अनुसार एक लाख से भी अधिक साधकों द्वारा सामुहिक योगाभ्यास करने के फलस्वरूप विश्व रिकार्ड कायम करने में सफलता मिली। स्वामी रामदेव, स्वामी अवधेशानन्द व आचार्य बालकृष्ण के साथ अमित शाह के अलावा प्रमुख रूप से भाजपा के हरियाणा प्रदेश प्रभारी डॉ० अनिल जैन, केन्द्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर तथा भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के नव-नियुक्त सदस्य अवतार सिंह भड़ाना की उपस्थिति मुख्य मंच पर रही।
अमित शाह ने कहा कि योग हमेशा से हमारे देश के ऋषि मुनियों व तपस्वियों की प्राचीन संस्कृति व धरोहर रही है परन्तु आधुनिक युग में लुप्त हो रही इस धरोहर को योगर्षि स्वामी रामदेव ने पुन: शुरू करने की अलख जगाई है। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने यूएनओ में योग के लिए 21 जून को विश्व दिवस मनाने बारे रखे गए प्रस्ताव की सफलता से ऐतिहासिक कार्य करके दिखाया जिससे आज पूरे विश्व में भारत के गौरव का गुणगान हो रहा है। श्री शाह ने कहा कि दो वर्ष पूर्व 170 देशों ने इस प्रस्ताव को स्वीकृति दी और आज 193 देशों में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि योग को अपनाने से विश्व शान्ति बढ़ेगी। श्री शाह ने स्वामी रामदेव की पुस्तक योग विश्वकोष का लोकार्पण भी किया।
डॉ० अनिल जैन ने कहा कि स्वामी रामदेव ने योग को पूरे विश्व में जन-जन की आस्था का केन्द्र बनाया है और उनके अथक परिश्रम व प्रयासों के फलस्वरूप पूरे भारत में स्वदेशी को अपनाने की लहर चल पड़ी है।
शिविर में स्वामी रामदेव ने एक लाख से भी अधिक साधकों को अपने चिर-परिचित अंदाज में अनुलोम-विलोम, कपालभाति, वजृासन, दीर्घ ओमोच्चारण, वक्रासन, भ्रामरी, शीतली, भुजंगासन, पदमान व प्राणायाम सहित अन्य कई प्रकार के आसनों के गुर सिखाते हुए योगाभ्यास कराया। उन्होंने आसनों के मध्य जनोपदश देते हुए कहा कि योग इंसान को रोगमुक्त, तनावमुक्त व ज्ञानयुक्त बनाता है। उन्होंने कहा कि हम राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखकर और योग को अपना कर जीवन जिएं तो हमारा स्वयं का और राष्ट्र का वैभव स्वत: बढ़ जाएगा।
शिविर में आचार्यकुलम हरिद्वार के शिष्यों द्वारा योग की कठिन मुद्राओं का प्रदर्शन आकर्षक ढंग से किया गया। स्वामी रामदेव के कथनानुसार रोहताश कुमार ने पुश-अप में रिकार्ड बनाया। एक साथ नौ साधकों ने 100 मिनट में 1500 से अधिक बार सूर्य नमस्कार करके कीर्तिमान बनाया। सौ मिनट से अधिक तक शीर्षासन करके साधकों ने रिकार्ड कायम किया।
इस अवसर पर भारत स्वाभिमान ट्रस्ट एवं पतंजलि योगपीठ से जुड़े वरिष्ठ पदाधिकारी राकेश कुमार, ईश आर्य, डॉ० सुमन आचार्या, जयपाल शास्त्री, अंकुर सिंह, दिनेश अग्रवाल व प्रमोद गुप्ता, विधायक मूलचंद शर्मा, विपुल गोयल व नगेन्द्र भड़ाना, वरिष्ठ भाजपा नेता संदीप जोशी, भाजपा के जिलाध्यक्ष एडवोकेट गोपाल शर्मा, उपायुक्त चन्द्रशेखर व पुलिस आयुक्त डॉ० हनीफ कुरैशी सहित अनेक अधिकारी एवं गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

DSC02006

DSC01983

DSC02026


Related posts

मार्डन विद्या निकेतन स्कूल की छात्रा ललिता ने पलवल जिला में लिया प्रथम स्थान

Metro Plus

करवा चौथ व्रत के बावजूद महिला सफाई कर्मचारियों ने सड़कों को साफ रखा: सोनल गोयल

Metro Plus

कृष्णपाल गुर्जर ने किया दो करोड़ की लागत से बनने वाली सीमेंटेड सड़क का शुभारंभ

Metro Plus