Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

एसीपी एनआईटी शाकिर हुसैन ने दिया व्यापारियोंं को भयमुक्त होकर रहने का आश्वासन, व्यापारियोंं ने किया फूल-मालाओं से भव्य स्वागत

मैट्रो प्लस
फरीदाबाद, 22 जून (नवीन गुप्ता): एनआईटी क्षेत्र के व्यापारी भयमुक्त होकर अपना काम धंधा करें, उन्हें किसी भी अपराधिक तत्व से अब डरने की जरूरत नहीं है। यदि कोई व्यापारियोंं/दुकानदारों को तंग करता है तो वे उसका इलाज करना बखुबी जानते हैं। एनआईटी क्षेत्र के व्यापारियोंं को यह आश्वासन आज यहां एनआईटी के नव-नियुक्त सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) शाकिर हुसैन ने अपने अभिनन्दन समारोह में दिया। ध्यान रहे कि आज क्षेत्र की सबसे बड़ी एक नंबर मार्किट के व्यापारियोंं के संगठन व्यापारी एकता मंच के पदाधिकारियों ने एनआईटी क्षेत्र के नव-नियुक्त सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) शाकिर हुसैन का फूल-मालाओं से भव्य स्वागत किया। एनएच-1 स्थित सेवा समिति चैरिटेबल ट्रस्ट के कार्यालय में आयोजित इस अभिनन्दन समारोह में बड़ी संख्या में व्यापारी उपस्थित थे जिन्होंने बड़ी गर्मजोशी के साथ एसीपी शाकिर हुसैन तथा उनके साथ आए थाना कोतवाली एसएचओ वेदप्रकाश का स्वागत करते हुए उन्हें मार्केट की समस्याओ से भी अवगत करवाया।
व्यापारियोंं की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए एसीपी शाकिर हुसैन ने उन्हें आश्वस्त करते हुए कहा कि व्यापारियोंं को किसी भी प्रकार की समस्या नहीं आने दी जाएगी। साथ ही उन्होंने मार्किट में सीसीटीवी कैमरे लगवाने, एनआईटी क्षेत्र को अपराधमुक्त करने तथा ट्रैफिक समस्या को दूर करने की बात पर भी जोर देते हुए इसके लिए व्यापारियोंं का सहयोग मांगा। उन्होंने व्यापारियोंं से भयमुक्त होकर रहने की बात भी कही।
गौरतलब रहे कि एसीपी शाकिर हुसैन इससे पहले फरीदाबाद में थाना सूरजकुंड, सराय ख्वाजा तथा सिटी बल्लभगढ़ में एसएचओ भी रह चुके हैं इसलिए उन्हें क्षेत्र के बारे में पूरी जानकारी भी है।

13510991_560801967425859_8824726173164221248_n 13516267_560801850759204_9027425276747430097_n 13524340_560802300759159_103827381476203599_n 13445509_560802074092515_9144627220634126470_n 13495297_560802217425834_7598306613650082938_n 13509112_560802110759178_1833566978345224843_n


Related posts

संसद में हंगामे पर बोले पीएम मोदी- मनतंत्र से देश नहीं चल सकता

Metro Plus

मानव रचना के एनुअल फैस्ट में इंटरनेशनल डीजे ने मचाई धूम

Metro Plus

UPSC परीक्षा पास करने वाली सौम्या से बोले राजेश नागर, प्रदेश में मिल रही हैं पर्ची-खर्ची के बिना नौकरियां!

Metro Plus