मैट्रो प्लस
फरीदाबाद, 22 जून (नवीन गुप्ता): एनआईटी क्षेत्र के व्यापारी भयमुक्त होकर अपना काम धंधा करें, उन्हें किसी भी अपराधिक तत्व से अब डरने की जरूरत नहीं है। यदि कोई व्यापारियोंं/दुकानदारों को तंग करता है तो वे उसका इलाज करना बखुबी जानते हैं। एनआईटी क्षेत्र के व्यापारियोंं को यह आश्वासन आज यहां एनआईटी के नव-नियुक्त सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) शाकिर हुसैन ने अपने अभिनन्दन समारोह में दिया। ध्यान रहे कि आज क्षेत्र की सबसे बड़ी एक नंबर मार्किट के व्यापारियोंं के संगठन व्यापारी एकता मंच के पदाधिकारियों ने एनआईटी क्षेत्र के नव-नियुक्त सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) शाकिर हुसैन का फूल-मालाओं से भव्य स्वागत किया। एनएच-1 स्थित सेवा समिति चैरिटेबल ट्रस्ट के कार्यालय में आयोजित इस अभिनन्दन समारोह में बड़ी संख्या में व्यापारी उपस्थित थे जिन्होंने बड़ी गर्मजोशी के साथ एसीपी शाकिर हुसैन तथा उनके साथ आए थाना कोतवाली एसएचओ वेदप्रकाश का स्वागत करते हुए उन्हें मार्केट की समस्याओ से भी अवगत करवाया।
व्यापारियोंं की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए एसीपी शाकिर हुसैन ने उन्हें आश्वस्त करते हुए कहा कि व्यापारियोंं को किसी भी प्रकार की समस्या नहीं आने दी जाएगी। साथ ही उन्होंने मार्किट में सीसीटीवी कैमरे लगवाने, एनआईटी क्षेत्र को अपराधमुक्त करने तथा ट्रैफिक समस्या को दूर करने की बात पर भी जोर देते हुए इसके लिए व्यापारियोंं का सहयोग मांगा। उन्होंने व्यापारियोंं से भयमुक्त होकर रहने की बात भी कही।
गौरतलब रहे कि एसीपी शाकिर हुसैन इससे पहले फरीदाबाद में थाना सूरजकुंड, सराय ख्वाजा तथा सिटी बल्लभगढ़ में एसएचओ भी रह चुके हैं इसलिए उन्हें क्षेत्र के बारे में पूरी जानकारी भी है।