Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबाद

फौगाट पब्लिक स्कूल के शिक्षक दल ने किया एलोरा गुफाओं का भ्रमण: महाराष्ट्र के साप्ताहिक भ्रमण पर यह शिक्षक दल

मैट्रो प्लस
महाराष्ट्र/फरीदाबाद, 25 जून (नवीन गुप्ता): फौगाट पब्लिक स्कूल सैक्टर-57 के एक शिक्षक दल द्वारा महाराष्ट्र के औरंगाबाद स्थित ऐलोरा गुफाओं का भ्रमण ऐतिहासिक ज्ञानवर्धन हेतु किया गया। दल में भ्रमण पर गए स्कूल के डॉयरेक्टर सतीश फौगाट ने बताया कि ऐलोरा गुफा न०-16 में स्थित कैलाशनाथ मंदिर एकाश्मक संरचना है, जिसका विन्यास विशाल है। पर्वत को ऊपर से नीचे काटकर तथा बाहर से अंदर गढ़कर मंदिर के रूप में ढाला गया। जन मान्यतानुसार इस विशाल मंदिर का निर्माण 10 पीढिय़ों ने 200 साल तक किया। इस भव्य वस्तु निर्माण का श्रेय मुख्यत: राष्ट्रकूट नरेश दंति दुर्ग (735-757) तथा कृष्ण प्रथम (757-773) को जाता है। सतीश फौगाट ने बताया कि वहीं पास में ही स्थित घृष्णेश्वर मंदिर ज्योर्तिलिंग की नक्काशी को भी विशेष लगन के साथ निहारा गया।
महाराष्ट्र के साप्ताहिक भ्रमण पर गए हुए इस शिक्षक दल में सतीश फौगाट के अलावा स्कूल की प्रिंसिपल निकेता सिंह, दीपचन्द डागर, किरण बाला अरोड़ा आदि शामिल हैं शिरडी स्थित सांई मंदिर, औरंगाबाद, नासिक, मुंबई के प्रमुख दर्शनीय, ऐतिहासिक धार्मिक स्थानों का भी दौरा करेगा।

IMG-20160623-WA0014

IMG-20160623-WA0002

IMG-20160625-WA0004

 


Related posts

जिमखाना क्लब में लापरवाही और खामियों पर कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने दिए जांच के आदेश

Metro Plus

कांग्रेस प्रवक्ता सुमित गौड़ ने जलभराव में नाव चलाकर किया अनोखा प्रदर्शन

Metro Plus

Inter House English Quiz in CCA School Gurgaon

Metro Plus