Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबाद

निजी स्कूलों की लूट-खसोट व मनमानी का खुलकर विरोध कर रहे हैं अब अभिभावक

अभिभावक हल्ला बोल रैली की तैयारी को लेकर आज हुई हरियाणा अभिभावक एकता मंच की बैठक
निजी स्कूलों की लूटखसोट व मनमानी पर स्थाई रोक लगवाने के लिय हरसंभव प्रयास कर रहा है मंच
मैट्रो प्लस
फरीदाबाद, 26 जून (महेश गुप्ता): अभिभावक हल्ला बोल रैली की तैयारी को लेकर रविवार को हरियाणा अभिभावक एकता मंच ने सैक्टर-10 में एक बैठक आयोजित की। बैठक में तय किया गया कि आगामी 10 जुलाई को आयोजित की जाने वाली अभिभावक हल्ला-बोल रैली में अभिभावक शहर के चार क्षेत्रों से मोटर साईकल व कार रैली निकालते हुये रैली स्थल तैरापंथ भवन डीएलएफ सैक्टर-10 पहुंचेगे।
बैठक में इस बात पर खुशी जाहिर की गई कि रैली के प्रचार-प्रसार के लिये अभिभावकों के बीच में जाने पर उनका सकारात्मक सहयोग मिला रहा है। अभिभावक अब निजी स्कूलों की लूट-खसोट व मनमानी का खुलकर विरोध कर रहे हैं। सभी स्कूलों की पैरन्ट््स एसोसिएशन के सदस्य अपने स्तर पर सुबह शाम पैदल मार्च करते हुये रैली के हेण्डबिल बांटकर रैली में भाग लेने के लिये अभिभावकों को आमंत्रण दे रहे हैं।
बैठक में मौजुद मंच के प्रदेश अध्यक्ष ओ.पी. शर्मा, प्रदेश महासचिव कैलाश शर्मा, प्रदेश संरक्षक सुभाष लांबा, जिला सचिव डा. मनोज षर्मा व रैली के मुख्य प्रबंधक एडवोकेट आई.डी. शर्मा ने बैठक में उपस्थित पेरेंट्स एसोसिएशन  एपीजे, एमवीएन, मार्डन डीपीएस, डीएवी, रेयान, मानव रचना, हरमन मायनर, आयशर, जीवा, मार्डन, टैगोर, अग्रवाल, सैन्ट जोनस आदि के पदाधिकारियों से कहा कि वे एकजूट होकर निजी स्कूलों की लूट-खसोट व मनमानी की जानकारी आम जनता तक पहुचाएं और रैली को सफल बनाने में काई कसर बाकी न रखें। हम होंगे कामयाब का नारा हमेशा सामने रखें। मंच निजी स्कूलों की लूटखसोट व मनमानी पर स्थाई रोक लगवाने के लिय हरसंभव प्रयास कर रहा है।
कैलाश शर्मा ने बताया कि हल्ला बोल रैली में मंच के आगामी कार्यक्रम व आंदोलन की रूपरेखा तय की जायेगी और मंच द्वारा दो बार सांसद व विधायकों को दिये गये ज्ञापन व मांग पत्र पर इन जन-प्रतिनिधियों द्वारा अभिभावकों के हित में कोई भी उचित कार्यवाही व करने के बारे में विस्तार से बताया जायेगा और आगामी नगर निगम पार्षद चुनावों में मंच की भूमिका के बारे में भी अभिभावकों की राय जानी जायगी।4


Related posts

विधायक राजेश नागर को गांव प्रहलादपुर में किया गया सम्मानित

Metro Plus

दिल्ली इंटरनेशनल स्कूल में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह

Metro Plus

MCF के NH-1D पार्क का मुद्दा गर्माया, दीवाली बाद फूट सकता है सीलिंग/कब्जे का बम?

Metro Plus