Metro Plus News
फरीदाबादरोटरी

डीजीएनडी विनय भाटिया ने किया रोटरी संस्कार द्वारा बनवाए गए वाशिंग स्टेशन और शौचालयों का उदघाटन

मैट्रो प्लस
फरीदाबाद, 27 जून (नवीन गुप्ता): रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद संस्कार द्वारा विनस प्रोजेक्ट के तहत तीन सरकारी स्कूलों में शौचालयों का निर्माण कराया गया। ओल्ड फरीदाबाद के ही तीनों सरकारी स्कूलों में बनाए गए इन शौचालयों तथा वाशिंग स्टेशन का उदघाटन डिस्ट्रिक गवर्नर एनडी (2018-19) विनय भाटिया ने किया। इस अवसर पर रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद संस्कार के प्रधान गोपाल कुकरेजा, सचिव अजय अद्लक्खा, प्रेजिडेंट इलेक्ट संदीप सिंघल, धर्म बरेजा, अरिहंत जैन आदि रोटेरियंस अपनी धर्मपत्नियों सहित मौजूद थे।IMG-20160626-WA0006 1 IMG-20160626-WA0005



Related posts

फौगाट स्कूल के अभिषेक ने नेशनल बॉक्सिंग में जीता रजत पदक

Metro Plus

महिलाओं के सम्मान में आमजन की भूमिका को किसी भी सूरत में नकारा नहीं जा सकता: सीमा त्रिखा

Metro Plus

नगर निगम का ज्वाईंट कमिश्रर विवादों में, पिता को पुलिस ने किया गिरफ्तार!

Metro Plus