मैट्रो प्लस
फरीदाबाद, 27 जून (महेश गुप्ता): यादव कल्याण समिति द्वारा हुकमचंद लांबा प्रधान की अध्यक्षता में वार्षिक सभा व पुरस्कार वितरण हुआ। प्रधान लांबा द्वारा वार्षिक सभा में आए हुए समाज के सभी गणमान्य लोगों समिति के मेम्बरों, पंच व सरपंचों का फूल-मालाओं से भव्य स्वागत किया गया। प्रधान व कार्यकारणी के सदस्यों द्वारा पूरे वर्ष कराए गए सभी कार्यों से सभा में आए हुए सदस्यों को अवगत कराया गया।
पूर्व पार्षद राव रामकुमार ने सफल मंच संचालन करते हुए अपने सम्बोधन में वर्तमान कमेटी द्वारा किए गए कार्यों की सरहाना की और उम्मीद जताई आगे भी यह विकास कार्य इसी प्रकार चलते रहेंगे।
इस अवसर पर सर्वश्री प्रधान राव हुकमचंद लांबा, राव गुलाबचंद, राव महेंद्र सिंह वकील, राव नारायण सिंह, राव महिपाल सिंह सरपंच, राव मुकेश, राव वीर सिंह, राव रघुवीर सिंह, राव भुपेन्द्र सिंह सीए, राव मुकेश सीए, राव धर्मपाल डीसी ऑफिस, राव पूर्ण सिंह, राव निहाल सिंह व भारी संख्या में समाज के गणमान्य लोग उपस्थित थें।
उपरोक्त सभी गणमान्य लोगों का समिति व समाज के कार्यों में महत्वपूर्ण योगदान रहा है। सभी गणमान्य लोगों ने अपने-अपने विचार रखें। इसके बाद यादव डायरेक्टरी 2016 का विमोचन पूर्व प्रधान राव निहाल सिंह, प्रधान हुकमचंद लांबा, राव रामकुमार, राव नारायण सिंह, राव भुपेन्द्र सिंह सीए के द्वारा किया गया।
इसी सभा में एक कमेटी का गठन किया गया। यह कमेटी वर वधू चयन राव तुलाराम प्रतिमा समाज के गरीब छात्रों को छात्रवृति प्रदान करना, मकर सक्रांति महोत्सव व गरीब बच्चों में जर्सी व कपड़े वितरण का कार्य व समाज के बुजुर्गों का सम्मान निश्चित करेगी। आज इस सभा में 15 बच्चों को अच्छे अंक लेकर पास होने राज्य स्तर पर खेलों में अच्छा प्रदर्शन करने पर पुरस्कार व प्रशस्ती पत्र प्रदान किए गए। उपरोक्त बच्चों के माता पिता का भी सम्मान किया गया।
इसके बाद सीए मुकेश यादव द्वारा वर्ष 2015-16 का आय व्यय का ब्योरा प्रस्तुत किया गया जो सर्वसम्मति से पारित किया गया। पूर्व प्रधान राम निहाल सिंह की समाज व यादव धर्मशाला में दिए गए सहयोग व समय के लिए प्रशंसा की गई। अंत में समाज के आए हुए सभी गणमान्य लोगों का पूर्व प्रधान राव निहाल सिंह द्वारा धन्यवाद किया गया।