Metro Plus News
फरीदाबादरोटरी

रोटरी क्लब फरीदाबाद इंडस्ट्रियल टाऊन ने सरकारी स्कूलों में बनवाए वाशिंग स्टेशन और शौचालय: फिजियोथैरिपी सैंटर का भी किया गया उदघाटन

रोटरी फरीदाबाद इंडस्ट्रियल टाऊन ने खोला सैक्टर-8 में फिजियोथैरिपी सैंटर
डीजीएनडी विनय भाटिया ने किया रोटरी फरीदाबाद इंडस्ट्रियल टाऊन द्वारा बनवाए गए वाशिंग स्टेशन, शौचालयों और फिजियोथैरिपी सैंटर का उदघाटन
मैट्रो प्लस
फरीदाबाद, 29 जून (नवीन गुप्ता): प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान के सपनों को साकार करने की दिशा में कदम उठाते हुए रोटरी ने भी विन एंड वॉश के तहत सरकारी स्कूलों में शौचालयों तथा वाशिंग स्टेशन बनाने का अभियान छेड़ा हुआ है। रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद इंडस्ट्रियल टाऊन द्वारा भी विनस एंड वॉश प्रोजेक्ट के तहत फरीदाबाद में शौचालयों तथा वाशिंग स्टेशन का निर्माण करवाया जा रहा है। इसी क्रम में उक्त क्लब द्वारा एनएच-1 के सरकारी स्कूल के बाद अब गांव नवादा कोह के राजकीय प्राईमरी स्कूल में पढऩे वाले स्कूली छात्रों के लिए बनवाए गए शौचालयों तथा वाशिंग स्टेशन का उदघाटन आज मुख्य अतिथि के तौर पर डिस्ट्रिक गवर्नर एनडी (2018-19) विनय भाटिया ने किया। उदघाटन कार्यक्रम में स्कूली बच्चों को संबोधित करते हुए डीजीएनडी विनय भाटिया, एजी सुरेश चंद्र तथा प्रधान महेंद्र सर्राफ ने उन्हें सफाई से संबंधित टिप्स भी दिए।
कार्यक्रम में मिसेज मंजू सर्राफ तथा मिसेज सरोज जैन ने स्कूल के ब्लैक बोर्ड पर स्लोगन लिखकर आज के विचार पेश किए।
इससे पहले डीजीएनडी विनय भाटिया ने रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद इंडस्ट्रियल टाऊन द्वारा ही सैक्टर-8 के कम्युनिटी सैंटर के सामने कोठी नंबर-1609 में खोले गए फिजियोथैरिपी सैंटर का फीता काटकर उदघाटन किया। इस फिजियोथैरिपी सैंटर में आने वाले मरीज मात्र 20 रूपये में ही आधुनिकतम मशीनों से फिजियोथैरिपी का लाभ ले सकेंगे। इस सैंटर की देखरेख का काम भारत विकास परिषद की संस्कार शाखा करेगी।
इस अवसर पर रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद इंडस्ट्रियल टाऊन के प्रधान महेंद्र सर्राफ, सचिव दिनेश गुप्ता, कोषाध्यक्ष नवीन गुप्ता, एजी सुरेश चंद्र, एजी अमित जुनेजा, विनस प्रोजेक्ट के चेयरमैन एनएस यादव, डा. सुमित वर्मा, सतीश फौगाट, मिसेज मंजू सर्राफ, मिसेज सरोज जैन, सुरेश अग्रवाल, राज गुप्ता, प्रेजिडेंट इलेक्ट अनिल गुप्ता, पूर्व प्रधान संजय गोयल आदि रोटेरियंस सहित भारत विकास परिषद के अमर बंसल छारिया, सुरेन्द्र जग्गा, प्रधान संजीव शर्मा तथा अनुभव माहेश्वरी आदि विशेष तौर पर मौजूद थे।
1a8455ea-d509-4382-a756-d2c9df258c80
Rotary Toilet Inargation
3
Rotary Washing Station Inargation1
Rotary Inargation Tips
9

2
1
7
Rotary Physiotherapy Centre Inargation1


Related posts

रमजान का पाक महीना आपसी भाईचारे और सौहार्द को बढ़ाता है: नवीन जयहिंद

Metro Plus

भाजपा के शासन में बिना खर्ची पर्ची के बच्चों को नौकरियां मिल रही हैं: राजेश नागर

Metro Plus

शिरडी साईं बाबा मंदिर के प्रांगण में कम्बल वितरण किए गये

Metro Plus