Metro Plus News
फरीदाबादरोटरी

रोटरी क्लब फरीदाबाद सैंट्रल द्वारा किया गया मेघा पौधारापण कार्यक्रम का आयोजन

क्लीन एंड ग्रीन ड्राइव के तहत सेक्टर-6 में लगाए गए गुलमोहर के 90 पौधे
मैट्रो प्लस
फरीदाबाद, 01 जुलाई (रो०नवीन गुप्ता): रोटरी डिस्ट्रिक-3011 के गवर्नर डॉ० सुब्रहमन्यम के आहन पर आज पूरे डिस्ट्रिक में रोटरी वर्ष 2016-17 का पहला दिन एक जुलाई पौधारोपण दिवस के रूप में मनाया गया। डॉ० सुब्रह के इसी आहन के चलते रोटरी क्लब फरीदाबाद सैंट्रल द्वारा भी आज मेघा पौधारापण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। क्लब के प्रधान रो० जगदीश सहदेव के नेतृत्व में आज क्लब के सदस्यों द्वारा बहुचर्चित सैक्टर-6 इंडस्ट्रियल एरिया में गुलमोहर रोड़ के किनारे पर पौधारोपण किया गया। इन रोटेरियंस द्वारा मेसर्स आर.के. फोर्ज और मेसर्स सुपर ऑटो नामक इंडस्ट्रीज के सड़क किनारे की ग्रीन बेल्ट पर गुलमोहर के 90 पौधे लगाए गए।
इस पौधारोपण समारोह के अवसर पर रोटरी क्लब फरीदाबाद सैंट्रल के प्रधान रो० जगदीश सहदेव, महासचिव रो० किशोर बहल, कोषाध्यक्ष रो० ओ.पी. गुलाटी, असिस्टैंट गवर्नर रोटरी रो० अमित जुनेजा, क्लब के प्रेजिडेंट इलेक्ट एवं एमएएफ के प्रधान रो० नरेश वर्मा सहित क्लब के पूर्व प्रधानों आईजे कालिया, जेएस गुप्ता, अनिल राहत, हेमंत मांडे, केके जैन, सतीश गुप्ता तथा सुनील किनरा, हनीश सिंगला, शिवकुमार बीकानेर वाले, के.बी. जैन आदि करीब 40 रोटेरियन विशेष तौर पर मौजूद थे जिन्होंने कि पौधारापण किया। इस अवसर पर रोटरी इनरव्हील की प्रधान श्रीमति अंजलि जैन ने भी पौधरोपण करके सबका उत्साह बढ़ाया।
इनके अलावा बहुचर्चित सैक्टर-6 इंडस्ट्रियल एरिया के क्लीन एंड ग्रीन के मुख्य कार्यकर्ता नरेश वर्मा, नवनीत गुंबर, जितेन्द्र अग्रवाल और राकेश गुप्ता ने भी इस अवसर पर पौधारोपण किया।
मैन्युफैक्चर्स एसोसिएशन फरीदाबाद के प्रधान एवं क्लीन एंड ग्रीन ड्राइव सेक्टर-6 के नरेश वर्मा बताया कि इस आने वाले बरसात के मौसम में 800 पौधे सेक्टर-4 और सेक्टर-6 में अभी ओर लगाए जाएंगे।
काबिलेगौर रहे कि बहुचर्चित सैक्टर-6 इंडस्ट्रियल एरिया को क्लीन एंड ग्रीन के तहत आजकल पूरी तरह से हरा-भरा करने का अभियान यहां के उद्योगपतियों ने चला रखा है।IMG-20160701-WA0049 IMG-20160701-WA0050 IMG-20160701-WA0051 IMG-20160701-WA0052


Related posts

आफताब को टपकन गांव में समर्थन, दर्जनों लोग बीजेपी इनेलो छोड़ कांग्रेस में हुए शामिल

Metro Plus

अरावली एजूवल्र्ड एवं शिक्षण संस्थान शिक्षा क्षेत्र में अपनी अहम भूमिका निभा रहा है: राज्यपाल

Metro Plus

शहर को साफ-सुथरा रखने तथा करों की वसूली के लिए निगमायुक्त ने दिए अधिकारियों को दिशा-निर्देश।

Metro Plus