प्रधानमंत्री कार्यालय के हस्तक्षेप के बाद हरकत में आया शिक्षा विभाग
मैट्रो प्लस
फरीदाबाद, 4 जुलाई(महेश गुप्ता/राजकुमार भाटी): शिक्षा निदेशक हरियाणा ने अभिभावक एकता मंच से फरीदाबाद के निजी स्कूलों द्वारा किये जा रहे शिक्षा के व्यवसायीकरण की स्कूल वाईज जानकारी मांगी है। हरियाणा अभिभावक एकता मंच द्वारा इस विशय पर प्रधानमंत्री कार्यालय को भेजे गये पत्रों पर हरकत में आये शिक्षा विभाग हरियाणा ने मंच को पत्र भेजकर कहा है कि जो भी स्कूल सीबीएसईए शिक्षा नियमावली 2003 व हुडा विभाग के नियम कानूनों का उल्लंघन करके अभिभावकों के साथ लूटखसोट व मनमानी कर कहे हैं उनकी तत्थों सहित पूरी जानकारी शिक्षा निदेशालय पंचकूला को भेजें। जिससे उसकी जांच करके दोषी स्कूलों के खिलाफ उचित कार्यवाही की जा सके। निदेशालय ने इस पत्र की एक प्रति जिला शिक्षा अधिकारी फरीदाबाद को भेजकर उससे भी कहा है कि इस विशय पर उनके कार्यालय को प्राप्त शिकायतों पर उसने जो कार्यवाही की है उसके बारे में शिक्षा निदेशालय को विस्तृत रिपोर्ट भेजी जाये।
मंच ने शिक्षा निदेशालय की इस कार्यवाही को देर से उठाया हुआ कदम बताते हुए कहा है कि मंच ने 5-6 महीने पहले पीएम ऑफिस को 8 दिसंबर 2015, 12 फरवरी 2016 तथा मुख्यमंत्री को 9 जनवरी 2016 को भेजे गये 11वें पत्र के साथ निजी स्कूलों की मनमानी का पूरा ब्यौरा भेजकर अनुरोध किया था कि आगामी शिक्षा सत्र शुरू होने से पहले मंच के पत्रों पर उचित कार्यवाही की जाये। अब जब स्कूल प्रंबधकों ने चालू शिक्षा सत्र में अभिभावकों को पूरी तरह से लूट लिया है और बढ़ी हुई गैर-कानूनी फीस वसूल ली है तब जाकर अब पुन: मनमानी का ब्यौरा मांगना शिक्षा विभाग व स्कूल प्रबंधकों की आपसी सांठ-गांठ को दर्शाता है।
मंच के प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट ओपी शर्मा व प्रदेश महासचिव कैलाश शर्मा ने बताया कि मंच की जिला कमेटी ने फैसला लिया है कि एक विरोध पत्र के साथ फरीदाबाद के निजी स्कूलों द्वारा पिछले 5 साल में ट््यूशन फीस में की गई वृद्धि व गैर कानूनी फंडों में लिये गये पैसे व अपने स्कूल के अंदर खुली व चयनित दुकानों से खरीदवाई गई किताब कॉपी की रसीद व अन्य मनमानियों का पूरा ब्यौरा शिक्षा निदेशक को भेजा जाये। अत: पुन: प्रथम चरण में एपीजे, एमवीएन, मार्डन डीपीएस, डीएवी, रेयान, मानव रचना, हरमन मायनर, आयशर, जीवा, मार्डन, सैन्ट जोन्स स्कूलों का ब्यौरा शिक्षा निदेशलय को कार्यवाही हेतु भेजा जा रहा है।
मंच ने अन्य स्कूलों की पैरन्टस एसोसिएशन व अभिभावकों से कहा है कि वे भी अपने स्कूल की मनमानियों का पूरा ब्यौरा सबूतों के साथ 10 जूलाई तक मंच के जिला कार्यालय लायर्स चैंबर नं० 56 जिला कोर्ट फरीदाबाद में जमा कराए जिससे उसको भी जांच के लिये शिक्षा निदेशालय को भिजवाया जा सके। मंच ने अभिभावकों से अपील की है कि वे मंच द्वारा रविवार 10 जुलाई को आयोजित की जा रही अभिभावक हल्ला बोल रैली में बढ़-चढ़कर भाग लेेकर अपनी एकता का परिचय दें।