Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

अभिभावक हल्ला बोल रैली की व्यवस्था व तैयारी को लेकर हरियाणा अभिभावक एकता मंच ने की बैठक

मैट्रो प्लस
फरीदाबाद, 7 जुलाई (नवीन गुप्ता):
हरियाणा अभिभावक एकता मंच के बैनर तले रविवार 10 जुलाई को तैरापंथ भवन डीएलएफ सैक्टर-10 में आयोजित होने वाली अभिभावक हल्ला बोल रैली की व्यवस्था व तैयारी को लेकर मंच की जिला कमेटी व रैली प्रंबधक समिति की एक अह्म बैठक सैक्टर-10 में आयोजित की गई। बैठक में सीबीएसई व हरियाणा बोर्ड स्कूलों की 25 पैरेन्ट्स एसोसिएशन के पदाधिकरियों ने भाग लेकर रैली में अपने योगदान की जानकारी देते हुये बताया की रैली के प्रचार-प्रसार के लिये जब वे अभिभावकों को निमंत्रण देने गये तो उनका सकारात्मक सहयोग मिला। जब उन्हें नियम कानूनों की जानकारी दी गई तो इससे उनका जोश और बढ़ गया और उन्होंने मंच की सदस्यता ग्रहण की।
अभिभावकों ने संकल्प लिया कि वे निजी स्कूलों की लूटखसोट व मनमानी का खुलकर विरोध करेंगे। बैठक में रैली के मुख्य प्रबंधक एडवोकेट आई.डी. शर्मा ने रैली के लिये अब तक की गई प्रबंध व्यवस्था की जानकारी देते हुये बताया कि रैली को लेकर पूरे फरीदाबाद में अभिभावकों के साथ-साथ आम जनता में भी काफी उत्सुकता है। बैठक में उपस्थित प्रदेश अध्यक्ष ओ.पी. शर्मा, प्रदेश महासचिव कैलाश शर्मा ने बताया कि यह रैली एक ऐतिहासिक व यादगार रैली होगी जिसमें मंच के आगामी कार्यक्रम व आंदोलन की रूपरेखा तय की जायेगी। मंच द्वारा दो बार सांसद व विधायकों को दिये गये ज्ञापन व मांग पत्र पर इन जन-प्रतिनिधियों द्वारा अभिभावकों के हित में कोई भी उचित कार्यवाही व करने के बारे में विस्तार से बताया जायेगा और आगामी नगर निगम पार्षद चुनावों में मंच की भूमिका के बारे में भी अभिभावकों की राय जानी जायगी।
जिला अध्यक्ष एडवोकेट शिव कुमार जोशी, जिला सचिव डा. मनोज शर्मा ने बताया कि यह अभिभावक हल्ला बोल रैली 10 जुलाई को सुबह 10 बजे डीएलएफ सैक्टर-10 स्थित तैरापंथ भवन में आयोजित की जायेगी। अभिभावक शहर के 4 क्षेत्रों से वाहन रैली निकालते हुये रैली स्थल पर पहुचेंगे।
बैठक में लायर्स फॉर एज्यूकेशन के संयोजक एडवोकेट पंकज पाराशर, पेरेंट्स एसोसिएशन रेयान, मानव रचना, हरमन मायनर, आयशर, जीवा, मार्डन, एपीजे, एमवीन, मार्डन डीपीएस, डीएवी, टैगोर, अग्रवाल, सैन्ट जोनस आदि के पदाधिकारी ओमबीर सिंह, रमेश राणा, तेजेन्द्र सिंह, अतुल बंसल, श्वेता मक्कड़, संजीव पजनी, चंचल, साक्षी, नरेश तोमर, सुरेन्द्र अदलखा, वेदप्रकाश, पंकज मक्कड़, देवनंदन, गिरीश कुलकर्णी, कपिल गांधी आदि बैठक में मौजुद रहे।
IMG_8588
IMG_8591


Related posts

मानव रचना के स्टूडेंट्स को सुपर 30 के फाउंडर आनंद कुमार ने दिए सफलता के टिप्स

Metro Plus

भारत बंद-ट्रेन पर पथराव इंजन में तोडफ़ोड पत्रकारों पर हमला घरों के सीसीटीवी तोड़े

Metro Plus

सरस्वती शिशु सदन को 12वीं के परीक्षा परिणाम में मिली शानदार सफलता

Metro Plus