Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

अशोक लीलैंड के अधिकृत शोरूम जनरेटर एड्स का हुआ उद्वघाटन

मैट्रो प्लस
गुडग़ांव, 7 जुलाई (नवीन गुप्ता): अशोक लीलैंड द्वारा गुडग़ांव में आज मैर्सज जनरेटर एड्स अशोक लीलैंड ऑथराईज्ड सर्विस डीलर पॉवर सल्यूशन बिजनेस नाम से अपने एक अधिकृत शोरूम का विधिवत उद्वघाटन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में अशोक लीलैंड के जनरल मैनेजर पीएसबी सुमित व्यास, सर्विस हेड पीएसबी के.बाला. सुब्रमनियम एवं रीजनल हैड नार्थ मनीष पारीक मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे।
इस अवसर पर अतिथिगणों ने जरनेटर एड्स के डॉयरेक्टर पीएल पदम को अपनी शुभकामनाएं देते हुए उपस्थित ग्राहकों को आश्वाशन दिया कि जनरेटर एड्स इसी तरह अपनी ग्राहक सेवाओं को निरंतर बेहतर बनाए रखेगें। इस कार्यक्रम में अशोक लीलैंड टीम से रीजनल मैनेजर नार्थ किंकर साहा, एरिया मैनेजर सर्विस मोहन सिंह व नितेश भटेजा तथा नार्थ रीजन के सभी सर्विस मैनेजर भी उपस्थित थे। उद्वघाटन समारोह में पहुंचने पर जनरेटर एड्स के प्रबंधक सुमित शर्मा और उनकी टीम ने अतिथियों को स्वागत किया।
इस अवसर पर जेसी कपूर, सरदार महेन्द्र सिंह और निर्मल सिंह, कर्नल शील आहूजा, राजकुमार शर्मा, गल्फ ऑयल से संदीप चर्तुवेदी, अशोक लीलैंड के ओइए-प्राशा टैक्नोलॅाजी, ग्रीन पॉवर जनरेटर एवं सीएसएच ने अपनी गरिमामय उपस्थिति दर्ज कराई।
उपस्थित ग्राहकों ने अशोक लीलैंड के उत्पादों की सहारना करते हुए औरों को भी अशोक लीलैंड के उत्पाद खरीदनें के लिए प्रोत्साहित किया।

 

IMG_0322



Related posts

ADC सतबीर मान और SDM अमित गुलिया ने योग मैराथन को दिखाई हरी झंडी

Metro Plus

गोल्फ टूर्नामेंट में महेंद्र बब्बर की टीम रही ग्रुप विनर

Metro Plus

कोरोना कुछ काबू में लेकिन खतरा अभी टला नहीं: यशपाल यादव

Metro Plus